ऊंची ब्याज दरों के बावजूद DLF ने बेचे 62% ज्यादा घर, रियल एस्टेट सेक्टर में बिक्री की रफ्तार बढ़ी
DLF ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सेल्स बुकिंग के लिए 8 हजार करोड़ रुपए का गाइडेंस है. यह पिछले साल से करीब 10 फीसदी ज्यादा है. सेल्स बुकिंग का आंकड़ा 2021-22 में 7273 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 3084 करोड़ रुपए रहा था.
रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF ने अप्रैल से सितंबर की अवधि में जबरदस्त बिक्री की. हाउसिंग प्रॉपर्टी की जोरदार डिमांड के चलते कंपनी ने पिछले साल से 62 फीसदी ज्यादा घरों की बिक्री की. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने करीब 4100 करोड़ रुपए की बिक्री की है. पिछले साल की पहली छमाही में बिक्री का यह आंकड़ा 2526 करोड़ रुपए था. DLF ने इसकी जानकारी इन्वेस्टर प्रजेंटेशन ने दी.
पिछले साल से ज्यादा सेल्स बुकिंग का गाइडेंस
DLF ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सेल्स बुकिंग के लिए 8 हजार करोड़ रुपए का गाइडेंस है. यह पिछले साल से करीब 10 फीसदी ज्यादा है. सेल्स बुकिंग का आंकड़ा 2021-22 में 7273 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 3084 करोड़ रुपए रहा था. DLF के ग्रुप एग्जीक्युटिव डायरेक्टर और CBO आकाश ओहरी ने कहा कि रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए डिमांड मजबूत है. इसलिए सेल्स बुकिंग में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है.
Q2 में मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा
TRENDING NOW
उन्होंने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष में सेल्स बुकिंग के गाइडेंस को बरकरार रखे हुए हैं. हालांकि, कंपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लेकर सतर्क है. कंपनी पिछले 2 साल से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी मेहनत कर रही है. इसके लिए हाउसिंग सोसाइटी में समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना और क्वालिटी सर्विस दिया गया. पिछले हफ्ते DLF ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए. कंपनी की कंसो मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 477.20 करोड़ रुपए रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 378.12 करोड़ रुपए रहा था.
2 नए प्रोजेक्ट लॉन्च की योजना
आकाश ओहरी ने कहा कि बढ़ती हाउसिंग डिमांड को देखते हुए कंपनी की योजना दो नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की है. ये नए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान प्रोजेक्ट गुरुग्राम और पंचकुला में लॉन्च होंगे. पिछले 18 महीनों में सभी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने सेल्स बुकिंग नंबर में मजबूत ग्रोथ देखी है. इसमें बंगलुरू बेस्ड प्रेस्टिज एस्टेट, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप), गोदरेज प्रॉपर्टीज और DLF सबसे आगे रहे.
रियल एस्टेट कंपनियों की मजबूत ग्रोथ
अन्य कंपनियों में ऑबेरॉय रियल्टी, सोभा, महिंद्रा लाइफस्पेस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, पुरवांकरा लिमिटेड, श्रीरारम प्रॉपर्टीज ने भी अच्छी ग्रोथ देखी. इन कंपनियों ने ऊंची ब्याज दरों के बावजूद अच्छी ग्रोथ दर्ज की. होम लोन की ब्याज दरें पिछले पांच महीनों में 6.5 फीसदी से 8.5 फीसदी तक पहुंच गई हैं बता दें कि महंगाई को काबू करने के लिए मई से अबक RBI ने रेपो रेट में 190 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. बढ़ती ब्याज दरों के चलते बैंकों ने होम लोन की दरों में भी बढ़ोतरी किए.
01:53 PM IST