मकान के दाम बढ़ने मामले में दिल्ली 19वें और बेंगलुरु 22वें नंबर पर, जाने कौन-सा देश है टॉप पर
मुंबई में जून तिमाही में आवासीय कीमतों की वृद्धि छह फीसदी रही और यह वैश्विक इंडेक्स में 76 पायदान चढ़कर 19वें नंबर पर पहुंच गया. वहीं बेंगलूरु शहर इस इंडेक्स में 5.3 फीसदी मूल्य वृद्धि के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गया.
अप्रैल-जून तिमाही में आवास की कीमतों में बढ़ोतरी के लिहाज से मुंबई वैश्विक स्तर पर 19वें और बेंगलुरु 22वें नंबर पर पहुंच गया. नाइट फ्रैंक इंडिया ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. पिछले साल की समान अवधि में मुंबई 95वें नंबर जबकि बेंगलुरु 77वें नंबर पर था. रियल एस्टेट क्षेत्र के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए वैश्विक आवासीय शहरों का इंडेक्स जारी करते हुए यह जानकारी दी.
दिल्ली-मुंबई घरों में बढ़ोतरी
इसके मुताबिक, दुनिया के 107 शहरों में सामूहिक स्तर पर औसत मूल्य वृद्धि 1.7 फीसदी रही जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में औसत कीमतें 11.7 फीसदी बढ़ी थीं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में जून तिमाही में आवासीय कीमतों की वृद्धि छह फीसदी रही और यह वैश्विक इंडेक्स में 76 पायदान चढ़कर 19वें नंबर पर पहुंच गया. वहीं बेंगलूरु शहर इस इंडेक्स में 5.3 फीसदी मूल्य वृद्धि के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गया.
बैंगलुरू और कोलकाता में कम बढ़ोतरी
पिछले साल की समान तिमाही में बेंगलुरु 77वें नंबर पर रहा था. वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में दिल्ली में आवासीय कीमतों में सालाना आधार पर 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह भारतीय शहरों में तीसरे और वैश्विक स्तर पर 25वें नंबर पर पहुंच गया. साल भर पहले दिल्ली सूची में 90वें नंबर पर था. इसी तरह, चेन्नई और कोलकाता आवासीय परिसंपत्ति वर्ग में 2.5 फीसदी की समान मूल्य वृद्धि के साथ क्रमशः 39वें और 40वें नंबर पर रहे. पिछले साल की समान अवधि में चेन्नई 107वें और कोलकाता 114वें नंबर पर थे.
तुर्की का एक शहर पहले नंबर पर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तुर्किए की राजधानी अंकारा में वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मूल्य वृद्धि 105.9 फीसदी की हुई और यह शहर सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया. तुर्किये का ही एक और शहर इस्तांबुल 85.1 फीसदी वृद्धि के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम नाइट फ्रैंक की सूची में सबसे निचले नंबर पर है. वहां पर आवासीय कीमतों में 14.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, वर्ष 2022 की शुरुआत से ही मजबूत मांग रहने से आवासीय कीमतें स्वस्थ गति से बढ़ी हैं. ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद उपभोक्ताओं का भरोसा बने रहने से घरों की बिक्री बढ़ रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:48 PM IST