Dablu देगा रेलवे की सुविधाओं की जानकारी, सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक भी करेगा
पश्चिम रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर व रेलवे की सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत Dablu R (डब्लू) नाम का एक कैरेक्टर तैयार किया गया है.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए Dablu R नाम से कैरेक्टर लांच किया (फोटो- पश्चिम रेलवे ट्वीटर)
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए Dablu R नाम से कैरेक्टर लांच किया (फोटो- पश्चिम रेलवे ट्वीटर)
पश्चिम रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर व रेलवे की सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत Dablu R (डब्लू) नाम का एक कैरेक्टर तैयार किया गया है. जो सोशल मीडिया के जरिए और स्टेशनों पर जा कर लोगों को सुरक्षित रेल यात्रा के प्रति जागरूक कर रहा है. साथ ही अपने साथ लोगों को सेल्फी लेने के लिए भी प्ररित कर रहा है.
रेल यात्रियों को करेगा जागरूक
रेलवे की सेवाओं को ले कर लोगों को जागरूर करने वाले डब्लू के साथ सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों को रेलवे ने आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका देने की बात कही है. इसके तहत सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही पश्चिम रेलवे के हैंडल पर #WRkaDabluR लिख कर शेयर करना होगा.
यहां आयोजित हुआ खास कांटेस्ट
चर्चगेट स्टेशन पर एक 25 मार्च को एक कांटेस्ट आयोजित होगा जिसमें DabluR के साथ सेल्फी लेने और इसे शेयर करने का मौका मिलेगा. जो लोग सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे उनके बीच एक लकी ड्रा किया जाएगा जिसका परिणाम इस सप्ताह घोषित किया जाएगा. विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
It's time to win exciting prizes! Participate in our contest by visiting Churchgate station's Exhibition Area between 10.00a.m to 2.00p.m. Click a selfie with our new face 'Dablu R.' and share it on Facebook. #ContestAlert pic.twitter.com/eDJVGjtTmB
— Western Railway (@WesternRly) March 25, 2019
पश्चिम रेलवे की एक पहल
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने इस मौके पर बताया कि दरअसर DabluR नाम से बनाए गए कैरेक्टर के जरिए आने वाले समय में आम रेल यात्रियों को रेलवे की सुविधाओं, नए ऐप व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही ये कैरेक्टर लोगों को ये भी बताएगा कि रेल में सुरक्षित यात्रा करने का तरीका क्या है. रेल यात्रियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. उम्मीद है इससे यात्रियों को जागरूक करने में काफी मदद मिलेगी.
12:36 PM IST