World Cup Special train: वर्ल्ड कप फाइनल की सुबह चलेगी ये दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें टाइम टेबल और रूट्स
World Cup Special Train Mumbai to Ahmedabad: विश्वकप 2023 के फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में मुंबई से सुबह अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. जानिए टाइम टेबल और रूट्स.
World Cup Special Train Mumbai to Ahmedabad: विश्वकप 2023 के फाइनल को 24 घंटे से कम समय रह गया है. देश और दुनिया से क्रिकेट फैंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. फ्लाइट्स के टिकट्स के दाम और होटल के किराए आसमान छू रहे हैं. वहीं, भारतीय रेलवे भी क्रिकेट फैंस को सौगात दे रही है. रेलवे द्वारा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद सुपरफास्ट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
चलाने की घोषणा कर दिया.
World Cup Special Train Mumbai to Ahmedabad: मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल (09035) मुंबई सेंट्रल से रविवार 19 नवंबर 2023 को सुबह 05.15 बजे रवाना होगी. ये गाड़ी अहमदाबाद सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09036 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से सोमवार 20 नवंबर 2023 को रात दो बजे रवाना होगी. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल सुबह 07.25 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन बोरेवली, सूरत और वडोदरा स्टेशन पर ठहरेगी. ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे.
World Cup Special Train Mumbai to Ahmedabad: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 01155 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रविवार 19 नवंबर को रात 12.20 बजे रवाना होगी. ट्रेन अहमदाबाद सुबह 09 बजे पहुंचेगी. इसी तरह अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (01156) ट्रेन अहमदाबाद से सोमवार 20 नवंबर 2023 को सुबह पांच बजे निकलेगी. ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दोपहर 02.30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी.
World Cup Special Train Mumbai to Ahmedabad: मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
ट्रेन संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 18 नवंबर 2023 को रात 11.55 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी. ट्रेन अहमदाबाद अगले दिन सुबह 08.45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09050 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन वापसी में 20 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से सुबह 06.20 बजे निकलेगी और दोपहर 02.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन बोरेवली, वापी, सूरत, भरूच और वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी.
10:58 PM IST