दूसरे दिन भी 45 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) आम लोगों के लिए शुरू किए जाने के बाद दूसरे दिन भी लगभग 45 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंची.
वंदे भारत एक्सप्रेस दूसरे दिन भी देरी से वाराणसी पहुंची (फाइल फोटो)
वंदे भारत एक्सप्रेस दूसरे दिन भी देरी से वाराणसी पहुंची (फाइल फोटो)
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) आम लोगों के लिए शुरू किए जाने के बाद दूसरे दिन भी लगभग 45 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंची. इस गाड़ी को दोपहर 02 बजे वाराणसी पहुंचना था जबकि यह गाड़ी 2.45 बजे वाराणसी पहुंच सकी. हालांकि अपने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन इस गाड़ी की यात्रा बेहतर रही. यह गाड़ी मंगवार को दिल्ली से समय पर चलने के बाद अपने पहले स्टॉपेज कानपुर पर अपने निर्धारित समय से 11 मिनट पहले पहुंच गई. वहीं अपने दूसरे स्टॉपेज पर भी अपने निर्धारित समय से लगभग 08 मिनट पहले पहुंच गई.
पहले सफर पर काफी लेट हुई थी ये रेलगाड़ी
अपने पहले सफर पर वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से जाते समय यह गाड़ी लगभग 1.25 घंटे की देरी से वाराण्सी पहुंची वहीं वापसी में यह गाड़ी लगभग 1.48 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंच सकी.
डेढ़ घंटे से अधिक देरी से दिल्ली पहुंची Train 18
वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रविवार सुबह 06 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 16 से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में काफी कोहरा होने के चलते ये रेलगाड़ी लगभग 1.12 घंटे की देरी से लगभग 11.30 बजे कानपुर पहुंची. ये रेलगाड़ी इस देरी को पूरा नहीं कर सकी और लगभग 1.06 घंटे की देरी से लगभग 1.29 बजे दोपहर इलाहाबाद पहुंची. वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस को शाम 3 बजे वाराणसी से चलना था और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचना था. लेकिन यह गाड़ी शाम 4.20 बजे वाराणसी से चली और रात 12.48 बजे नई दिल्ली पहुंची. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस गाड़ी के पास मार्जिन काफी कम है. वहीं फिलहाल इस गाड़ी का एक ही रेक उपलब्ध है. ऐसे में कोहरे व अन्य कारणों से आने वाले दिनों में इस गाड़ी के देरी से चलने की समस्या देखी जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में सिर्फ पांच दिन चलेगी. सोमवार स गुरुवार को इस रेलगाड़ी को नहीं चलाया जाएगा. सप्ताह के बाकी दिनों में यह रेलगाड़ी सुबह 06 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. सुबह लगभग 10.18 बजे यह गाड़ी कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. दो मिनट रुकने के बाद 10.20 पर यह गाड़ी यहां से चल कर 12.23 पर इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां भी दो मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 12.25 पर यहां से रवाना हो जाएगी और दोपहर 02 बजे यह गाड़ी वाराणसी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी का ये होगा शिड्यूल
वापसी में यह गाड़ी वाराणसी से दोपहर 03 बजे चलेगी. शाम लगभग 4.35 बजे यह गाड़ी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 4.37 पर यहां से रवाना हो कर शाम लगभग 6.30 बजे कानपुर पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी शाम 6.32 बजे रवाना हो कर रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
कानपुर से बनारस
- चेयर कर- 1020 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1815 रुपए
इलाहाबाद से बनारस
- चेयर कर- 460 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया
कानपुर - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1205 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2210 रुपए
इलाहाबाद - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1560 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2995 रुपए
वाराणसी - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1700 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 3260 रुपए
इलाहाबाद - कानपुर
- चेयर कार- 645 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1260 रुपए
बनारस - कानपुर
- चेयर कार- 845 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1665 रुपए
बनारस - इलाहाबाद
- चेयर कार- 460 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
इंडियन रेलवे ने यह किराया GST को शामिल करके बनाया है. यात्रियों को इस किराए से अलग जीएसटी नहीं चुकाना होगा.
03:58 PM IST