Vande Bharat Express Accident: भैंसों के मालिक के खिलाफ दर्ज की गई FIR, कुछ ही घंटों में पहले जैसी चकाचक हुई ट्रेन
Vande Bharat Express Accident: गुरुवार को सुबह 11.18 बजे भैंसों के एक झुंड से टकराने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे हादसे के कुछ ही देर बाद ठीक कर दिया गया. भैंस के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.
Vande Bharat Express Accident: भैंसों के मालिक के खिलाफ दर्ज की गई FIR, कुछ ही घंटों में पहले जैसी चकाचक हुई ट्रेन
Vande Bharat Express Accident: भैंसों के मालिक के खिलाफ दर्ज की गई FIR, कुछ ही घंटों में पहले जैसी चकाचक हुई ट्रेन
Vande Bharat Express Accident: गुरुवार को सुबह 11.18 बजे भैंसों के एक झुंड से टकराने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे हादसे के कुछ ही देर बाद ठीक कर दिया गया. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन का अगला पैनल भैंस से टकराने के बाद टूट गया था, जिसे हटाकर नया पैनल लगा दिया गया. नया पैनल लगाए जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन दोबारा पहले जैसे ही चकाचक हो गई और यात्रियों की सेवा के लिए एक बार फिर से तैयार हो गई. इस पूरे मामले में भैंसों के मालिक के खिलाफ रेल अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
गैरतपुर और वटवा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था हादसा
बताते चलें कि मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर कैपिटल के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को गैरतपुर और वटवा रेलवे स्टेशन के बीच भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी. जिसके बाद ट्रेन को रिपेयरिंग के लिए मुंबई सेंट्रल के कोच केयर सेंटर लाया गया था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा, "मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर कैपिटल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को सुबह मुंबई से रवाना हुई थी. सुबह करीब 11.18 बजे ट्रैक पर आई कुछ भैंसों से टकराने के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना अहमदाबाद के वटवा और मणिनगर इलाकों के बीच हुई. ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की गई और ट्रेन को गांधीनगर स्टेशन भेजा गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गांधीनगर स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना हुई. इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ."
हादसे में ट्रेन का कोई महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं हुआ था क्षतिग्रस्त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे के एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ट्रेन के किसी भी महत्वपूर्ण हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे ट्रेन की सेवाओं पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा.
प्रवक्ता ने कहा, "तीन-चार भैंसें अचानक मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के रास्ते में आ गईं, जिससे एफआरपी (फाइबर प्रबलित प्लास्टिक) से बने ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना
प्रवक्ता ने कहा, " हादसे के बाद रूट से 8 मिनट के अंदर पशुओं के अवशेषों को हटा दिया गया और फिर ट्रेन चली तथा समय पर गांधीनगर पहुंच गई. यह घटना गैरतपुर-वटवा स्टेशन के बीच हुई. रेलवे आस-पास के ग्रामीणों को ट्रैक के पास मवेशियों को न छोड़ने की सलाह दे रही है."
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली नेक्स्ट जनरेशन की सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की थी. देश में चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.
भाषा इनपुट्स के साथ
06:52 PM IST