कैबिनेट की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मिली मंजूरी, 3 नए कॉरिडोर से जुड़ेगी मेट्रो ट्रेन
कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो ट्रेन के मुकुंदपुर-मौजपुर, आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम और एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर को मंजूरी दी है.
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में तीन कॉरिडोर की लम्बाई 61.679 किलोमीटर होगी और इसमें 17 भूमिगत स्टेशन तथा 29 जमीन से ऊपर स्टेशन होंगे. (फोटो- Narendra Modi's Twitter)
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में तीन कॉरिडोर की लम्बाई 61.679 किलोमीटर होगी और इसमें 17 भूमिगत स्टेशन तथा 29 जमीन से ऊपर स्टेशन होंगे. (फोटो- Narendra Modi's Twitter)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इनमें से एक प्रमुख फैसला दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी देना है. इस चरण में मेट्रो ट्रेन को 3 नए रूटों से जोड़ा जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फेज 4 के छह में से तीन कॉरिडोर को मंजूरी दे दी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने मुकुंदपुर-मौजपुर, आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम और एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर को मंजूरी दी है.
इन तीन कॉरिडोर की लम्बाई 61.679 किलोमीटर होगी और इसमें 17 भूमिगत स्टेशन तथा 29 जमीन से ऊपर स्टेशन होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Union #Cabinet approves Delhi Metro's Phase -4 project#cabinetdecisions pic.twitter.com/WKrjiiK6mg
— Sitanshu Kar (@DG_PIB) 7 मार्च 2019
दिल्ली सरकार ने भी दी मंजूरी
हालांकि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से ठीक एक दिन पहले ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली मेट्रो के विस्तार के चौथे चरण के लिए मंजूरी दी थी. दिल्ली कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, चौथे चरण के विस्तार में मेट्रो रूट को छह नए मार्ग जोड़ा जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 103 किलोमीटर होगी.
इस विस्तार में मेट्रो के 79 नए स्टेशन होंगे. इसमें से 50 को ऊंचा किया जाएगा. छह नए मार्ग होंगे रिटाला-बावाना-नरेला, मुकुंदपुर-मौजपुर, जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम, इंदललोच-इंद्रप्रस्थ, तुगलाबाद से टर्मिनल 1 और लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक.
मेट्रो के इस फेज पर लगभाग 50,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इस प्रजोक्ट को पूरा करने में 6 वर्ष का समय लगेगा.
03:46 PM IST