महाकाल के लाखों भक्तों के लिए खुशखबरी! रेलवे स्टेशन पर ही इस एडवांस टेक्नोलॉजी से हो जाएंगे भस्म आरती के दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में कई श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे, उज्जैन और इंदौर के स्टेशन पर वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक की शुरूआत कर रहा है. इससे श्रद्धालु उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर बैठकर ही यात्री भस्म आरती देखने का अनुभव उठा सकते हैं.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल नहीं होने और बाबा महाकाल के दर्शन नहीं मिलने की कसक अब भक्तों को नहीं रहेगी. उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर बैठकर ही यात्री भस्म आरती देखने का अनुभव उठा सकते हैं. रेलवे, उज्जैन और इंदौर के स्टेशन पर वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक से इसे दिखाने का प्रबंध कर रहा है, जिससे भक्तों को सीधे महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव मिलेगा.
VR तकनीक से होंगे आरती के दर्शन
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वर्चुअल रियलिटी अर्थात VR तकनीक से भस्म आरती के दर्शन के लिए भोपाल की एक निजी कंपनी को रेलवे द्वारा काम सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से कंपनी को उज्जैन और इंदौर स्टेशन पर 200 वर्ग फुट जगह दी जा रही है. इसमें कंपनी अपने खर्च से उपकरण लगाएगी और रेलवे को प्रतिवर्ष करीब 10 लाख रूपए अदा भी करेगी. कुमार ने कहा कि इस तकनीक का उपयोग महाकाल की भस्म आरती के दर्शन के अलावा बाबा महाकाल के लाइव दर्शन और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने में भी किया जाएगा.
प्राइवेट कंपनी को मिला ठेका
कंपनी अपने शुल्क तय कर श्रद्धालुओं को दर्शन की यह सुविधा देगी. अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में करीब दो वर्ष के लिए निजी कंपनी को ये काम सौंपा जा रहा है. गौरतलब है कि उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे है. इनमें से अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने का मौका सबको नहीं मिल पाता है और श्रद्धालु इस आरती को सीधे देख भी नहीं पाते है.
श्रद्धालुओं को मिली बड़ी सौगात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाकाल लोक गलियारे के प्रथम चरण की शुरुआत के बाद उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में है और यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही VR तकनीक से श्रद्धालुओं को साक्षात भस्म आरती में शामिल होने के साथ बाबा के दर्शन का अनुभव मिलेगा.
04:19 PM IST