Train Reschedule: इस स्टेशन पर जल्दी पहुंचेगी जोधपुर-अजमेर जा रही ये ट्रेनें, नोट करें टाइमिंग्स
Train reschedule and timings change: यात्रीगण ध्यान दें! आने वाले तीन से चार दिन तक कई ट्रेनों की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. यहां पर चेक करें रीशेड्यूल होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
Train reschedule and timings change: ट्रैफिक ब्लॉक और कई संपत्तियों के मेंटनेंस के कारण दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. इसके अलावा आने वाले तीन दिनों तक गुजरात के मेहसाना स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग्स में भी बदलाव हुआ. खासकर मैसूर और बेंगलुरु से राजस्थान के शहर अजमेर, जोधपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों में इसका सबसे ज्यादा असर होगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन की टाइमिंग्स को जरूर चेक कर लें.
Train Reschedule: तीन घंटे तक देरी से चलेगी ट्रेनें
साउथ वेस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक मवेलीकारा और चेंगान्नूर स्टेशन के बीच ब्रिज के रीग्राइंडिंग के कारण कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. आठ मई 2023 और 15 मई 2023 को कोचुवेली से चलने वाली कोचुवेली-मैसूरु डेली एक्सप्रेस ट्रेन (16316) तीन घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी. इसके अलावा आठ मई और 15 मई 2023 को कोचुवेली से चलने वाली कोचुवेली-यशवंतपुर गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे 10 मिनट की देरी से चलेगी.
Train Reschedule: मेहसाना स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी ये ट्रेनें
गुजरात के मेहसाना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. पश्चिम रेलवे के मुताबिक नौ मई 2023 को मैसूरु-अजमेर बाई विकली एक्सप्रेस (16210) मेहसाना जंक्शन पर सात बजकर चार मिनट के बजाए सात बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन सात बजकर छह मिनट पर न निकलकर शाम सात बजकर दो मिनट पर निकलेगी. 10 मई 2023 को केएसआर बेंगलुरु - जोधपुर बाई विकली एक्सप्रेस (16508) मेहसाना जंक्शन में 7.04 बजे के बजाए सात बजे पहुंचेगी. ये केवल दो मिनट रुककर सात बजकर दो मिनट पर निकलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Reschedule: ये ट्रेन चार घंटे लेट
12 मई 2023 को केएसआर बेंगलुरु- अजमेर गरीब नवाज विकली एक्सप्रेस (16532) मेहसाना जंक्शन पर सात बजकर चार मिनट के बजाए सात बजे पहुंचेगी. ये सात बजकर छह मिनट पर नहीं बल्कि सात बजकर दो मिनट पर स्टेशन से निकलेगी. वहीं, साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि लिंक ट्रेन लेट होने के कारण हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) आठ मई 2023 को रात 10 बजकर 10 मिनट पर हावड़ा स्टेशन से निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब नौ मई को रात दो बजे निकलेगी.
08:57 PM IST