15 अगस्त के दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, कई गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट, जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
Train Cancellation, Regulate, Route Divert on Independence Day: 15 अगस्त को देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. लंबे वीकेंड के कारण लोग ट्रिप प्लान कर रहे हैं. जानिए स्वतंत्रता दिवस के दिन कौन सी ट्रेन रहेंगी रद्द.
Train Cancellation, Regulate, Route Divert on Independence Day: देशवासी 15 अगस्त के दिन 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस साल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है. ऐसे में लंबे वीकेंड के लिए लोग अभी से ट्रिप प्लान कर रहे हैं. यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन के शेड्यूल जरूर चेक कर लें. स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को भी डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियां रास्ते पर रेगुलेट की जाएगी.
Train Cancellation, Regulate, Route Divert on Independence Day: दिल्ली और गाजियाबाद की ये ट्रेनें होंगी रद्द
ट्रेन संख्या 04413 गाजियाबाद-दिल्ली EMU एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 04447 गाजियाबाद-दिल्ली ईमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04486, 04940 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन भी 15 अगस्त को कैंसल रहेगी. वहीं, खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04091) और बुलंदशहर तिलक ब्रिज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04339) को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज के रूट पर चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 12038 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी.
Train Cancellation, Regulate, Route Divert on Independence Day: इन ट्रेनों का बदल जाएगा टाइम टेबल
दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) सुबह 8.50 बजे प्रस्थान करेगी. 14 अगस्त 2023 को चलने वाली देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन (14042) देहरादून से अपने निर्धारित समय से 70 मिनट की देरी से चलेगी. वहीं, आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (12225) आजमगढ़ से 90 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी. दिल्ली जंक्शन अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) सुबह 8.50 बजे प्रस्थान करेगी.
Train Cancellation, Regulate, Route Divert on Independence Day: आंशिक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जम्मू तावी-टाटानगर मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन (18102), 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम ट्रेन, दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन (04946) को रास्ते में रोका जाएगा. वहीं, साहरनपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04404) को गाजियाबाद-दिल्ली शाहदरा के बीच रोककर चलाया जाएगा. दिल्ली-शामली-साहरनपुर स्पेशल ट्रेन (04401) अपनी यात्रा शामली पर खत्म करेगी. शामली और साहरनपुर के बीच ये ट्रेन आंशिक रूप से रद्द होगी. वापसी में ये ट्रेन (04402) शामली से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली-अलीगढ़ स्पेशल ट्रेन (04288) गाजियाबाद से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी. साहरनपुर- शामली-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (01622) दिल्ली शाहदरा पर ही खत्म हो जाएगा. दिल्ली-शामली स्पेशल ट्रेन (01617) दिल्ली शाहदरा से प्रारंभ करेगी. ये दिल्ली शाहदरा से दिल्ली जंक्शन तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी. अलीगढ़-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (04931) गाजियाबाद पर खत्म करेगी.
06:48 PM IST