Train Cancellation: यूपी से चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन गाड़ियां का रूट्स डायवर्ट
Train Cancellation, Regulation and Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें आने वाले मुरादाबाद मंडल के ऐगवा स्टेशन, रसौली-सफदरगंज के बीच चल रहे काम के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है. यहां चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation, Regulation and Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी और परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के ऐगवां स्टेशन पर लूप लाइन के निर्माण के संबंध में नान इण्टरलॉक किया जा रहा है. इस कारण कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनें रिशेड्यूल भी की जाएंगी. वहीं, लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल खंड पर स्थित रसौली-सफदरगंज के बीच नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है.
Train Cancellation, Regulation and Route Divert: ये ट्रेनें इन रूट्स पर होगी कैंसिल
30 जून से 03 जुलाई तक चलने वाली लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15011) रद्द रहेगी. दो से चार जुलाई 2023 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस (12583) निरस्त रहेगी. 30 जून से चार जुलाई 2023 तक लखनऊ जंक्शन-मथुरा कैंट एक्सप्रेस (22453) कैंसिल हैं. बनारस से चलने वाली बनारस-देहरादून (15119) 30 जून से 03 जुलाई 2023 तक कैंसिल होगी. चंडीगढ़ से एक से चार जुलाई 2023 तक चलने वाली चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रद्द कर देगी.
Train Cancellation, Regulation and Route Divert: इन ट्रेनों को किया कैंसिल, ये गाड़ियां होगी रेगुलेट
लखनऊ जंक्शन से दो और चार जुलाई 2023 को चलने वाली लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मथुरा सिटी से 01 जुलाई से 05 जुलाई 2023 तक चलने वाली मथुरा कैंट-लखनऊ जंक्शन (22454), एक जुलाई से चार जुलाई देहरादून से चलने वाली देहरादून-बनारस एक्सप्रेस (15120) देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. टनकपुर से तीन जुलाई 2023 को चलने वाली टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस (15074) 60 मिनट पुननिर्धारित कर चलाई जाएगी.
Train Cancellation, Regulation and Route Divert: इन गाड़ियों का रूट्स किया जाएगा डायवर्ट
- पाटलिपुत्र से 23 जून 2023 को चलने वाली पाटलिपुत्र-गोमतीनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
- मुजफ्फरपुर से 25 जून 2023 को चलने वाली मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस (19054) परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
- गोरखपुर से 27 जून 2023 को चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15023) परिवर्तित मार्ग बारबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- यशवंतपुर से 22 जून 2023 को चलने वाली यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15024) बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- उदयपुर सिटी से 26 जून 2023 को चलने वाली उदयपुर सिटी- कामाख्या एक्सप्रेस (19615) परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- सूरत से 23 जून 2023 को चलने वाली सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा (19053) के रास्ते चलाई जाएगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टनकपुर से चार जुलाई 2023 को चलने वाली टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस (15076) टनकपुर से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. लालगढ़ से तीन जुलाई 2023 को चलने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15190) लालगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.
04:46 PM IST