हफ्तेभर में बन सकता है मोटा पैसा! एक्सपर्ट ने बताए कई दमदार स्टॉक, नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks of The Week: मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इसमें कैश और वायदा बाजार के स्टॉक्स शामिल हैं.
Stocks of The Week: नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. हफ्तेभर पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स से कमाई होती रहे, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इसमें कैश और वायदा बाजार के स्टॉक्स शामिल हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस के साथ स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.
हफ्तेभर के लिए खरीदें ये स्टॉक
1. सुमीत बगडिया की राय
Coforge Ltd - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target Price - 5550/5600
Stop Loss - 5310
2. मेहुल कोठारी की पसंद
Nifty Pharma Bees - Buy
Target Price - 23
Stop Loss - 18
3. कुणाल सरावगी ने चुने ये शेयर
M&M Fin Fut - Buy
Target - 288/295
Stop Loss - 276
4. संदीप जैन के फेवरेट स्टॉक
Dr Reddy's - Buy
Target - 6350/6600
Stop Loss - 5390
Zydus Lifescience - Buy
Target - 1150/1190
Stop Loss - 1010
Swaraj Engine - Buy
Target - 2570
Stop Loss - 2490
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:24 AM IST