Train Cancellation: बारिश के कारण उत्तराखंड जाने वाली ये ट्रेनें रद्द, बीच रास्ते में ही इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल
Train Cancellation due to Rains: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. 13 और 14 जुलाई 2023 को कई ट्रेनें रद्द होगी. वहीं, पहले ही प्रस्थान कर चुकी कई ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
Train Cancellation due to Rains: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. राजधानी नई दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के लाल निशान से पार कर गया है. इस कारण सड़क के साथ-साथ ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. अगले दो दिन तक दिल्ली, उत्तराखंड से चलने वाली 37 ट्रेनों से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वहीं, कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यदि वह यात्रा कर रहे हैं तो एक बार रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation due to Rains: जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस होगी रद्द
13 जुलाई 2023 को काठगोदाम-जैसलमेर (गाड़ी संख्या 15014) रद्द रहेगी. इसी तरह जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस (15013) 14 जुलाई 2023 को कैंसिल होगी. 13 जुलाई 2023 को भिवानी-कानपुर (गाड़ी संख्या 14724) को रद्द रहेगी. 13 जुलाई 2023 को कानपुर-भिवानी (14723) रद्द रहेगी. 13 जुलाई 2023 को भुज-बरेली एक्सप्रेस (14322) को रद्द रहेगी. 14 जुलाई 2023 को बरेली-भुज ट्रेन (14321) को रद्द होगी.
Train Cancellation due to Rains: आंशिक तौर पर रद्द होगी ये ट्रेनें
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेल सेवा (19031) 13 जुलाई 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह केवल जयपुर तक ही संचालित होगी. ये ट्रेन जयपुर-योगनगरी ऋषिकेश के बीच आंशिक तौर पर रद्द होगी. वहीं,योगनगरी-ऋषिकेश-अहमदाबाद (19032) 13 जुलाई 2023 को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर जयपुर (14 जुलाई 2023) से संचालित होगी. यह रेल सेवा योगनगरी ऋषिकेश-जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Cancellation due to Rains: अजमेर तक ही संचालित होगी ये ट्रेन
उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश (19609) रेलसेवा 13 जुलाई 2023 को उदयपुर से प्रस्थान की है, यह अजमेर तक ही संचालित होगी. ये रेलसेवा अजमेर-योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक तौर पर रद्द होगी. गाड़ी संख्या 19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर रेलसेवा जो 14 जुलाई 2023 को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर अजमेर (15 जुलाई 2023) से संचालित होगी. ये रेलसेवा योगनगरी- ऋषिकेश-अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक तौर पर रद्द होगी.
06:56 PM IST