होली ही नहीं गर्मियों की छुट्टियों के लिए भी कंफर्म सीट का हुआ इंतजाम, जून तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
Summer Special Train: यात्रीगण ध्यान दें! होली के बाद गर्मियों की छुट्टियों के लिए भी रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है. जानिए टाइम टेबल और रूट्स.
Summer Special Train: यात्रीगण ध्यान दें! होली के बाद गर्मियों की छुट्टियों के लिए भी रेलवे में कंफर्म सीटों को लेकर काफी मारामारी है. ऐसे में अब रेलवे द्वारा यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस मुंबई से वी लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (02200) की अवधि को बढ़ा दिया है. ये ट्रेन छह अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 15021 और 15022 को घाटसिला रेलवे स्टेशन पर आंशिक ठहराव दिया गया है.
Summer Special Train: बांद्रा टर्मिनस-लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
बांद्रा टर्मिनस-लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (02200) बांद्रा टर्मिनस से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन वी लक्ष्मीबाई झांसी अगले दिन पांच बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन बोरेवली 5.30 बजे/5.33 बजे, वापी 7.12/07.14 बजे, सूरत 08.32/08.37, भरूच 09.19/09.21, वडोदरा 10.21 /10.31 बजे, गोधरा 11.53 बजे/11.55 बजे, दाहोड 12.43 बजे/12.45 बजे, रतलाम दोपहर 2.30/02.40 बजे, नागदा दोपहर 03.43 बजे/03.45 बजे, उज्जैन 04.55/05.10 बजे पहुंचेगी.
Summer Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, नोट करें टाइम टेबल
बांद्रा टर्मिनस-लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस उज्जैन के बाद मक्सी शाम 06/06.02 बजे, भाईवरा राजगढ़ शाम 07.30/07.32, चाचौड़ा बीनागंज 07.58 बजे/ 08 बजे, रुठियाई 08.58 बजे/09 बजे, गुणा 09.55 बजे/10.05 बजे, शिवपुरी रात 11.13 बजे /11.15 बजे, ग्वालियर रात 02.20 बजे/02.40 बजे, डबरा 03.15 बजे/03.17, दतिया 03.51 बजे/03.53 बजे होते हुए वी.लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी.
Summer Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी शालीमार जंक्शन- गोरखपुर एक्सप्रेस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ट्रेन संख्या 15021 शालीमार जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस (15021) खड़कपुर पर 09.45 बजे आएगी और 09.50 बजे प्रस्थान करेगी. घाटसिला रात 11.13 बजे आएगी और 11.14 बजे रवाना होगी. टाटानगर रात 11.45 बजे आएगी और 11.50 बजे रवाना होगी. वापसी में ट्रेन संख्या 15022 खड़कपुर स्टेशन पर 07.20 बजे आएगी और 07.25 बजे रवाना होगी. घाटसिला पर ये ट्रेन सुबह 06 .05 बजे पहुंचेगी और 06.06 बजे रवाना होगी. टाटानगर पर ये ट्रेन 05 बजे पहुंचेगी और 05.08 बजे रवाना होगी.
04:22 PM IST