ट्रेन 18 के परीक्षण के लिए चुने गए खास अधिकारी, इन मानकों पर परखी जाएगी ये ट्रेन
देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी train 18 सोमवार को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने निकल जाएगी. इस गाड़ी के परीक्षण के लिए खास अफसर चुने गए हैं.
Train 18 का विभिन्न मानकों पर होगा परीक्षण (फाइल फोटो)
Train 18 का विभिन्न मानकों पर होगा परीक्षण (फाइल फोटो)
देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी train 18 सोमवार को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने निकल जाएगी. सोमवार शाम एक भव्य समारोह के दौरान इस गाड़ी को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी झंडी दिखाएंगे. फैक्ट्री से निकलने के बाद यह गाड़ी उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में पहुंचेगी. यहां इस गाड़ी का परीक्षण शुरू होगा. सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी के परीक्षण के लिए रेलवे की ओर से रेलवे की शोध संस्था Research Designs and Standards Organisation (RDSO) के अधिकारियों की एक खास टीम बनाई गई है जो इस गाड़ी का विभिन्न मानकों पर परीक्षण करेगी.
Train 18 का कई मानकों पर होगा परीक्षण
Train 18 रेलगाड़ी में कुल 16 डिब्बे हैं. ये डिब्बे 04- 04 के सेट में हैं. इस गाड़ी में काफी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. ऐसे में ऐसे अधिकारियों को इस गाड़ी के परीक्षण में लगाया गया है जिन्हें तकनीक की बेहतर जानकारी है. वहीं परीक्षण के दौरान यह जांचा जाएगा कि तेज गति पर इस गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम कैसे काम करता है. वहीं तेज गति पर गाड़ी में कहीं से कम्पन तो नहीं होता है इसकी भी जांच होगी. स्पीड के आधार पर गाड़ी की कंट्रोलिंग व कूलिंग सिस्टम पर क्या असर होता है इसकी भी जांच की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15 नवम्बर से शुरू हो सकता है परीक्षण
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार Train 18 रेलगाड़ी का परीक्षण 15 नवम्बर के बाद शुरू किया जा सकता है. दिवाली व छठ की भीड़ के चलते वर्तमान समय में इस गाड़ी के लिए पाथ मिलना मुश्किल है. यह गाड़ी 1 नवम्बर तक दिल्ली पहुंच सकती है. इसके बाद इस गाड़ी को परीक्षण के लिए मुरादबाद मंडल में ले जाया जाएगा. यहां मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच इस गाड़ी का परीक्षण होगा.
03:54 PM IST