31 मार्च को आ सकती है दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानिए अब किस रूट पर दौड़ेगी?
दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता से खुश रेलवे जल्द दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर उतार सकता है.
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को 31 मार्च तक चलाने की तैयारी. (फाइल फोटो)
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को 31 मार्च तक चलाने की तैयारी. (फाइल फोटो)
दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता से खुश रेलवे जल्द दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर उतार सकता है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को 31 मार्च तक चलाने की तैयारी हो रही है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही दूसरी वंदे भारत दौड़ती नजर आएगी. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि इसे किस रूट पर चलाया जाएगा, लेकिन सूत्रों की मानें तो दिल्ली से भोपाल के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जा सकता है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच चलाने का दावा किया गया है.
रेल मंत्री ने जताई थी संभावना
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ समय पहले ही संभावना जताई थी कि वंदे भारत एक्सप्रेस को दूसरे रूट पर भी दौड़ाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि इंदौर से भोपाल और दिल्ली से ग्वालियर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जा सकता है. पीयूष गोयल ने यह संभावना दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर करते वक्त की थी. उन्होंने कहा कि ऐसी 30 और ट्रेन बनाने के लिए टेंडरिंग की जा रही है.
700 किमी की दूरी तय करेगी वंदे भारत
वंदे भारत को जल्द ही लंबे रूट पर भी चलाया जाएगा. पीयूष गोयल के मुताबिक, 100 ट्रेनों की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. भविष्य में आने वाली ट्रेनें 200 से लेकर 700 किमी की दूरी के बीच चलाई जाएंगी. इसमें उन रूट्स को प्राथमिकता मिलेगी, जहां साधन कम हैं और सवारी ज्यादा हैं. इनमें मुंबई से सूरत, भोपाल से इंदौर, दिल्ली से अमृतसर संभावित होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भोपाल या चंडीगढ़ किसे मिलेगी वंदे भारत
सूत्रों की मानें तो रेलवे इन दोनों रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाना चाहता है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उसके पास ये दोनों ही रूट बेहतर हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश के भोपाल और पंजाब के चंडीगढ़ या अमृतसर को साधने की कोशिश है. क्योंकि, दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में केंद्र सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए लोगों का दिल जीतना चाहती है.
नई ट्रेन में होंगे कुछ बदलाव
ट्रेन 18 के नाम से मशहूर हुई इस ट्रेन की नई रैक में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. मिनी पेंट्रीकार की क्षमता बढ़ाई गई है. इसके अलावा वंदे भारत को पत्थरबाजों से बचाने के लिए खिड़कियों को ढकने पर विचार किया जा रहा है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का दूसरा रैक 10 से 15 दिन बाद ही फैक्ट्री (आईसीएफ, चेन्नई) से बाहर आ सकेगा. रेलवे बोर्ड ने 31 मार्च तक दो रेक (दो नई वंदे भारत ट्रेनें) को दौड़ाने का लक्ष्य तय किया था. जबकि तीसरी रैक अप्रैल के बाद बाहर आएगा.
01:13 PM IST