EXCLUSIVE: Train 18 सबसे पहले दौड़ेगी दिल्ली-भोपाल रूट पर, आज यहां होगी परख
रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन Train 18 को गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के बीच चला कर परखा जाएगा. इस दौरान चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी भी मौजूद होंगे.
गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के बीच चला कर परखा जाएगा. (फोटो : जी बिजनेस)
गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के बीच चला कर परखा जाएगा. (फोटो : जी बिजनेस)
रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन Train 18 जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखेगी, इस ट्रेन को गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के बीच चला कर परखा जाएगा. इस दौरान चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी भी मौजूद होंगे. वह सब कुछ ठीक रहने पर ट्रेन को चलाने के लिए NOC जारी कर सकते है. इसके बाद इस ट्रेन को आम लोगों के लिए चलाने को लेकर रास्ता साफ हो जाएगा.
ट्रेन को लेकर है कई तरह की चर्चा
Train 18 को पहले दिल्ली से भोपाल के बीच चलाने की चर्चा थी. इसके बाद इस ट्रेन को दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाने की बात होने लगी. लेकिन अब इस ट्रेन का ट्रायल चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिल्ली से आगरा के बीच कर रहे हैं. अब तय यह हुआ है कि चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी जिस ट्रेक पर गाड़ी को चलाने की जांच करते हैं उस पर ही ट्रेन को चलाया जाता है. ऐसे में इस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल के बीच चलाने को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज है.
पहले से चल रही है गतिमान एक्सप्रेस
दरअसल दिल्ली से अगर के बीच गतिमान एक्सप्रेस पहले से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है और ट्रेन 18 को भी इसी गति पर चलाया जाना है. इसलिए इस ट्रैक को जांच के लिए चुना गया है. भोपाल शताब्दी पहले से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये है Train 18 का शेड्यूल
ट्रेन 18 दिल्ली सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से गुरुवार दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी. वही ये ट्रेन 1 बजे पलवल से गुजरेगी और 2.10 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुचेगी. आगरा कैंट से ये ट्रेन 3:10 बजे चलेगी और 5:05 बजे शाम दिल्ली सफ़दरजंग स्टेशन पर पहुंचेगी.
विभिन्न रूटों पर चलेेेेगी
इस ट्रेन को जल्द से जल्द चलाए जाने को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. इस ट्रेन के कई चरण में हुए परीक्षणों के बाद रेलवे के शोध संस्थान रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) ने अपनी रिपोर्ट में Train 18 को चलाने के लिए सभी पैमानों पर फिट करार दिया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस गाड़ी की नियमित सेवा शुरू करने के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से अंतिम स्वीकृति लेने की जरूरत होती है. इसके लिए आवेदन कर दिया गया है. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलते ही गाड़ी को नियमित तौर पर चलाने को ले कर घोषणा की जाएगी. खबरों को अनुसार रेलवे इस ट्रेन को 25 दिसम्बर को चलाने की योजना पर काम कर रहा है.
देश भर में दिखेगी Train 18
Train 18 के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित रेल मंत्रालय ने 4 और Train 18 ट्रेनें बनाने का ऑर्डर दे दिया है. रेल मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में Train 18 को तैयार करने वाली रेलवे की चैन्नै स्थित कोच फैक्ट्री ICF को मार्च के पहले 4 और Train 18 ट्रेनें बनाने के ऑर्डर दिए गए हैं. इन रेलगाड़ियों को देश के विभिन्न हिस्सों में चलाया जाएगा.
180 किलोमीटर प्रति घंटा पर हो चुका है ट्रायल
हाल है में रेलवे ने देश की सबसे आधुनिक ट्रेन Train 18 का ट्रायल 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से किया है. यह ट्रायल राजस्थान में कोटा से सवाई माधोपुर के बीच किया गया है. इस गाड़ी को तैयार करने में शामिल कुछ रेल अधिकारियों के अनुसार ये रेलगाड़ी 230 किलोमीटर प्रतिघंटा तक कि गति से चल सकती है, लेकिन पटरियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस रेलगाड़ी को कम गति पर चलाया गया.
मुरादाबाद में हुआ तकनीकी ट्रायल
Train 18 का तकनीकी ट्रायल उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में किया गया. वहीं कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से इस गाड़ी के स्पीड ट्रायल के लिए कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच ट्रायल की अनुमति दी है. यहां बेहद सफलतापूर्वक ये ट्रायल किया गया.
टी-18 की खूबियां
टी-18 ट्रेन में यूरोप में चलने वाली आधुनिक गाड़ियों की तरह तमाम खूबियां हैं. यह रेलगाड़ी देश की पहली ट्रेन सेट है. इसमें इंजन लगाने की जरूरत नहीं है. पहले कोच में ड्राइवर के लिए अलग केबिन है. प्लेटफॉर्म से गाड़ी में चढ़ने के लिए ट्रेन में एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया गया है जो अपने आप एडजस्ट हो जाता है. इस रेलगाड़ी का ऐरोडायनामिक डिजाइन इसकी स्पीड बढ़ाने की मदद करता है. गाड़ी में कुल 16 कोच हैं, जिनमें 2 एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच हैं.
इस ट्रेन में हैं ये सुविधाएं
एक्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बों में 52 सीटें और अन्य कोचों में 78 सीटें हैं. इस रेलगाड़ी को शताब्दी रेलगाड़ियों की जगह पर चलाया जाएगा. इस ट्रेन में सभी डिब्बों में आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट्स (जिससे यात्री आपातकाल में ट्रेन के क्रू से बात कर सकें) दिया गया है, साथ ही सीसीटीवी लगाए गए हैं, ताकि सफर सुरक्षित हो.
09:54 AM IST