RRB group D के परीक्षार्थियों की फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू, देनी होगी ये जानकारी
रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से RRB group D के तहत आयोजित परीक्षाओं की फीस रिफंड की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. यह फीस उन परिक्षार्थियों को ही रिफंड की जाएगी जिन्होंने कंप्यूटर बेस टेस्ट में हिस्सा लिया है.
RRB group D 2019 के परीक्षार्थियों की फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू (फाइल फोटो)
RRB group D 2019 के परीक्षार्थियों की फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू (फाइल फोटो)
रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से RRB group D के तहत आयोजित परीक्षाओं की फीस रिफंड की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. यह फीस उन परिक्षार्थियों को ही रिफंड की जाएगी जिन्होंने कंप्यूटर बेस टेस्ट में हिस्सा लिया है.
सीधे बैंक अकाउंट में जाएगी फीस
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अुनसार फीस परीक्षार्थियों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में वापस की जाएगी. जिन परीक्षार्थियों ने अपनी बैक डीटेल आरआरबी को उपलब्ध नहीं कराई है उन्हें अपनी बैंक डीटेल उपलब्ध करानी होगी. RRB की सभी रीजनल वेबसाइट पर इसके लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. यह लिंक 28 मार्च तक एक्टव रहेगा. यहां परीक्षार्थी अपनी बैंक डीटेल उपलब्ध करा सकते हैं. यदि फीस जमा करते समय उम्मीदवारों से बैंक डिटेल्स भरने में गलती हुई है तो RRB की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक के जरिए बैंक डीटेल में सुधार किया जा सकता है.
भरनी होगी ये जानकारी
RRB की साइट पर दिए गए लिंग में उम्मीदवारों के अपना बैंक अकाउंट नबंर व IFSC कोड़ भरना होगा.
TRENDING NOW
25 मार्च के करीब आयोजित हो सकती है ये परीक्षा
खबरों के अनुसार RRB ग्रुप डी की फिजिकल एफिशिएंटी टेस्ट परीक्ष 25 मार्च के करीब आयोजित की जा सकती है. RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद फीस रिफंड करना शुरू कर दिया है. इसके लिए रीजनल वेबसाइट पर आवेदन फीस रिफंड का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. गौरतलब है कि लगभग 1.18 करोड़ उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए सीबीटी टेस्ट दिया है.
02:48 PM IST