रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करने के ये होंगे नियम, टिकट कैंसिल करना पड़ेगा महंगा
भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. शुरूआत में 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. सोमवार 11. 5. 2020, 4 बजे से इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं टिकटों की बुकिंग के क्या रहेंगे नियम.
रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के ये होंगे नियम (फाइल फोटो)
रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के ये होंगे नियम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. शुरूआत में 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का किराया सामान्य राजधानी ट्रेनों या नियमित ट्रेनों के बराबर होगा. रेलवे का कोचिंग डायरेक्ट्रेट गाड़ियों की श्रेणी तय करेगा. सोमवार 11. 5. 2020 को शाम 4 बजे से इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं टिकटों की बुकिंग के क्या रहेंगे नियम.
टिकट बुकिंग के ये हैं नियम
- टिकटों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के जरिए बुक की जा सकेगी. टिकटिंग ऐजेंट्स के जरिए टिकट बुक नहीं हो सकेगी.
- आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के जरिए ही टिकट बुक की जा सकेगी.
- इन ट्रेनों के लिए ट्रेन चलने के 7 दिन पहले तक टिकट बुक की जा सकेगी. रेलवे सिर्फ कन्फर्म टिकट जारी करेगा.
- रेलवे का टिकट चेकिंग स्टॉफ किसी तरह के वेटिंग या आरएसी टिकट वालों को ट्रेन में यात्रा नहीं करने देगा.
- रेलवे ने फिलहाल करेंट टिकट बुकिंग, तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग न करने का फैसला लिया है.
टिकट कैंसिल करने और रिफंड के ये होंगे नियम
- यात्री गाड़ी चलने के 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कर सकेंगे. टिकट कैंसिल करने पर आपको किराए का 50 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज देना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैटरिंग की ये होगी व्यवस्था
- गाड़ियों में यात्रियों से टिकट बुक करते समय कोई कैटरिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. ई कैटरिंग की सेवा भी फिलहाल बंद रहेगी. irctc इस बात की व्यवस्था कर रहा है कि पेमेंट के आधार पर यात्रियों को सीमित मात्रा में बोतल बंद पानी और कुछ खाने पीने का सामान उपलब्ध हो सके. टिकट बुक करते समय ही यात्रियों को ये जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
गाड़ी में नहीं दी जाएगी चादर और कम्बल
- यात्रियों को ट्रेन में न तो कम्बल दिया जाएगा और न ही चद्दर दी जाएगी. गाड़ी का टिकट बुक करते समय ही इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी.
TAGS:
Reported By:
समीर दीक्षित
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, May 11, 2020
05:55 PM IST
05:55 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़