Rules तोड़ने वाले लोगों पर जरा-भी रहम नहीं कर रही रेलवे, 3725 लोगों से वसूला गया 48,95,089 रुपये का जुर्माना
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने 8 महीनों के अंदर 3725 लोगों से 48,95,089 रुपये का जुर्माना वसूला है. ये कार्रवाई बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग करने और अवैध वेंडरों के खिलाफ की गई है.
Rules तोड़ने वाले लोगों पर जरा-भी रहम नहीं कर रही रेलवे, 3725 लोगों से वसूला गया 48,95,089 रुपये का जुर्माना (Indian Railways)
Rules तोड़ने वाले लोगों पर जरा-भी रहम नहीं कर रही रेलवे, 3725 लोगों से वसूला गया 48,95,089 रुपये का जुर्माना (Indian Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा है. रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे जोन नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ अनाधिकृत वेंडर के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने 8 महीनों के अंदर 3725 लोगों से 48,95,089 रुपये का जुर्माना वसूला है. ये कार्रवाई बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग करने और अवैध वेंडरों के खिलाफ की गई है.
प्रयागराज मंडल में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों (अप्रैल से नवंबर) में बिना उचित कारण चेन खींचने (Emergency Alarm Chain) वाले कुल 1173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिना उचित कारण चेन खींचने के मामलों में अलीगढ़ जंक्शन से 97, प्रयागराज जंक्शन से 116 और कानपुर से 106 लोगों गिरफ्तार किया गया. रेलवे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से जुर्माने के रूप में 12,84,085 रुपये भी वसूल किए गए हैं.
रेलवे ने 2552 अवैध वेंडरों के खिलाफ भी की कार्रवाई
बिना उचित कारण चेन खींचने के अलावा प्रयागराज मंडल में अवैध वेंडरों और यात्रियों से किसी सामान की खरीद पर MRP से ज्यादा पैसे वसूल करने के मामलों को भी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है. रेलवे के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में कुल 2552 अवैध वेंडरों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए और उनसे जुर्माने के रूप में 36,11,004 रुपये वसूल किए गए हैं. बताते चलें कि रेलवे ने अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन से 198, प्रयागराज जंक्शन से 421 और कानपुर रेलवे स्टेशन से 557 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले कर दिया.
रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने अपने सभी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है. बिना किसी वजह के चेन पुलिंग करने से उस ट्रेन में सवार यात्रियों को दिक्कतें तो होती ही हैं, इसके साथ ही उस लाइन पर पीछे आ रही सभी ट्रेनों में सवार यात्री भी समय से अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं. इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान केवल अधिकृत वेंडरों से ही खान-पान का सामान लें.
इसके अलावा अगर ट्रेन में या रेलवे स्टेशन पर कोई दुकानदार किसी भी सामान के लिए MRP से ज्यादा पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर दर्ज कराएं. इसके अलावा आप रेल मदद मोबाइल ऐप और स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से भी शिकायत कर सकते हैं.
05:42 PM IST