रेलवे कर्मचारियों के लिए नई सुविधा, अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को DigiLocker के जरिये अब कर सकेंगे एक्सेस
Indian Railways: रेल मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है. इससे आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को कैरी करने यानी साथ ले जाने या दिखाने से राहत मिल जाएगी.
यह सरकार की तरफ से तैयार किया गया एक डिजिटल लॉकर है, जिसमें आप डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
यह सरकार की तरफ से तैयार किया गया एक डिजिटल लॉकर है, जिसमें आप डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
Indian Railways: लाखों की संख्या में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों (Railways employees) के लिए एक नई सुविधा शुरू हुई है. इसके तहत ये रेल कर्मचारी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker App) में रख सकते हैं. रेल मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है. इससे आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को कैरी करने यानी साथ ले जाने या दिखाने से राहत मिल जाएगी. जरूरी पड़ने पर रेलवे कर्मचारी महज ऐप ओपन कर इसे दिखा भी सकते हैं.
रेलकर्मी ऐप पर ले सकते हैं ये सुविधा
खबर के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी वित्त वर्ष 2019-2021 के लिए अपना फॉर्म-16 एक्सेस इस ऐप पर कर सकते हैं. इसके अलावा, भारतीय रेलवे के पेंशनभोगियों के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ई-पीपीओ) एक्सेस करने की सुविधा डिजिलॉकर ऐप पर हो गई है. भारतीय रेल ने इस बारे में कर्मचारियों (Railways employees) के लिए यह सूचना शेयर की है.
रेल यात्री भी कर सकते हैं डिजिलॉकर ऐप का इस्तेमाल
अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो वैलिड डॉक्यूमेंट के तौर पर डिजिलॉकर (DigiLocker) में रखे डिजिटल आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को रेलवे अथॉरिटी (Indian Railways) की तरफ से मांगे जाने पर दिखा सकते हैं. अगर आपके पास डिजिलॉकर ऐप है तो सफर में आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को अब साथ में लेकर चलना जरूरी नहीं रह गया है.
Digital India, Digital Railways!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 18, 2022
Railways employees can now easily access their important documents through #DigiLocker.
✅Form 16 for employees of Indian Railways for the years 2019-2021
✅Electronic Pension Payment Order (e-PPO) for Pensioners of Indian Railways#DigitalIndia pic.twitter.com/V2ks99a5ag
TRENDING NOW
क्या है डिजिलॉकर ऐप
यह सरकार की तरफ से तैयार किया गया एक डिजिटल लॉकर है, जिसमें आप खुद भी अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं. आप चाहें तो जिस संस्थान में आपका डिजिलॉकर (DigiLocker App) रजिस्टर्ड है, उनसे भी मदद ले सकते हैं. वे आपके अकाउंट में ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, स्कूल और यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज की ई-कॉपी आपको उपलब्ध करा देंगी. जब आप किसी संस्थान या कंपनी में डिजिलॉकर सुविधा लेते हैं तो यह एक तरह से वैधता का मैसेज है कि आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइड हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे कर सकते हैं एक्सेस
डिजिलॉकर (DigiLocker) में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं. ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के पिन नंबर से लॉक होता है. इससे यह सुरक्षित रहता है. डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार ओटीपी का ऑप्शन होता है. यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होगी.
02:43 PM IST