छठ पर घर जाने वालों को तोहफा, नहीं मिला ट्रेन टिकट तो रेलवे का है ये खास इंतजाम
दिवाली या छठ पर यदि उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है तो इन गाड़ियों को चलाने की घोषणा करने के साथ ही तुरंत चला दिया जाएगा.
इन गाड़ियों में सामान्य श्रेणी का किराया ही लगेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इन गाड़ियों में सामान्य श्रेणी का किराया ही लगेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
छठ पर घर जाने के लिए जिन लोगों को नियमित गाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई है रेलवे ने उनके लिए विशेष इंतजाम किए हैं. रेलवे की ओर से दिल्ली में 10 अनारक्षित रेलगाड़ियां रखी हैं. दिवाली या छठ पर यदि उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है तो इन गाड़ियों को चलाने की घोषणा करने के साथ ही तुरंत चला दिया जाएगा. इन गाड़ियों में सामान्य श्रेणी का किराया ही लगेगा.
इन स्टेशनों पर चलाई जाएंगी ये रेलगाड़ियां
रेलवे ने पूर्व की ओर विशेष तौर पर बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए नई दिल्ली व आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर इंतजाम किए हैं. इन रेलवे स्टेशनों से ही ज्यादातार विशेष गाड़ियों को चलाए जाने की योजना है. ऐसे में यदि आपके पास टिकट नहीं है तो इन स्टेशनों पर पूर्व की ओर जाने वाली गाड़ियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये है विशेष रेलगाड़ियों की सूची
East Bound Festival Special Trains from 3rd Nov to 8th Nov., 2018... pic.twitter.com/ltwhsyQP0q
— Northern Railway (@RailwayNorthern) November 2, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर रेलवे ने अब तक लगभग 78 विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है. रेलवे की ओर से लगभग 220000 अतिरिक्त सीटें छठ और धनतेसर को ध्यान में रख कर उपलब्ध कराई गई हैं. कई नियमित रेलगाड़ियों में भी अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए गए हैं.
10:24 AM IST