बजट पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जर्मनी की तरह अपग्रेड होगा रेलवे नेटवर्क, तीन साल में एक्सपोर्ट करेंगे वंदे भारत
Rail Minister Ashwini Vaishnav on Interim Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया है. बजट भाषण में रेलवे को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है. जानिए अंतरिम बजट पर क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव.
Rail Minister Ashwini Vaishnav on Interim Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान किए हैं. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि पीएम गति शक्ति के तहत पहचाने गए तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रमों को लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार और ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, बंदरगाह कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर को कम करने के लिए भी लागू किया जाएगा. इसके अलावा 40 हजार सामान्य रेल डिब्बों को भी वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जाएगा. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत के रेलवे नेटवर्क को जर्मनी के बराबर अपग्रेड करना है.
Interim Budget: ऑरिजन और डेस्टिनेशन के हिसाब से काम करेंगे नए कॉरिडॉर,40 हजार किमी के बनेंगे रेलवे ट्रैक
जी बिजनस से बातचीत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'तीन कॉरिडोर की घोषणा हुई है. ऑरिजिन और डेस्टिनेशन को ध्यान में रखकर पीएम गति शक्ति से पूरी योजना तैयार की गई है.रेलवे नेटवर्क को पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर ओवरले किया गया. 450-460 प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई. इसमें कुछ में दोहरीकरण करना है, कुछ में मल्टी ट्रैकिंग करना शामिल है. करीब-करीब 40 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनेंगे. इस प्रोजेक्ट को अमृत चतुर्भुज का रूप दिया गया है. इसे जर्मनी के नेटवर्क बराबर अपग्रेड करना होगा.'
Interim Budget: 15 हजार करोड़ रुपए की योजना, तीन साल बाद करेंगे वंदे भारत ट्रेन एक्सपोर्ट
रेल मंत्री ने आगे कहा, '40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत मानक पर अपग्रेड करना है. ये 15 हजार करोड़ रुपए की योजना है. अब तक के अनुभवों में हमारे पास वंदे भारत का अनुभव है, अमृत भारत का अनुभव है. इन दोनों अनुभवों से वंदे भारत के कोच को अपग्रेड करेंगे. रेलवे में कैपेसिटी बढ़ाना सबसे बड़ी जरूरत थी. ट्रेन में 700 करोड़ को ट्रैवल कर रहे हैं इसको बढ़ा कर 1000 करोड़ करना लक्ष्य है. वहीं, तीन साल बाद वंदे भारत को एक्सपोर्ट करेंगे. वंदे भारत और कवच पर सरकार का फोकस है.
Rail Minister Ashwani Vaishnav on Interim Budget: जल्द आए AI मिशन, पॉलिसी फ्रंट पर चल रहा है काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेलिकॉम सेक्टर पर अश्विनी वैष्ण ने कहा, 'टेलीकॉम के क्षेत्र में बढ़त के लिए AI का नया मिशन जल्द आएगा. AI के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर काम होगा. पॉलिसी के फ्रंट पर सरकार काम कर रही है.मैन्युफैक्चरिंग को लेकर हर संभव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है. 10 साल में पीएम मोदी ने इन्क्लूसिव ग्रोथ का नया मॉडल रखा है.दुनिया जब संकट में थी तब भी भारत ग्रोथ के रास्ते पर रहा है.'
09:33 PM IST