ओडिशा को कल मिलेगी ₹8000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, वंदे भारत सहित इन स्कीम्स को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi
Puri Howrah Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ओडिशा को 8000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने वाले हैं. इसके साथ ही वह ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन भी देने वाले हैं.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
Puri Howrah Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. पीएम ओडिशा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण और संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
ओडिशा को मिलने जा रही है पहली वंदे भारत ट्रेन
कोलकाता में दक्षिण पूर्वी रेलवे (SER) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Puri Howrah Vande Bharat Express Train) के उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) पुरी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. SER अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री Narendra Modi गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पश्चिम बंगाल (West Bengal Vande Bharat Train) को यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. इससे पहले हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य को मिल चुकी है. हावड़ा और पुरी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 500 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी.
पुरी-हावड़ा वंदे भारत का पूरा शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) हावड़ा से पुरी के बीच (गाड़ी संख्या- 22895) सुबह 6.10 बजे हावड़ा से निकलकर दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1.50 बजे पुरी से निकलकर शाम 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
ये गाड़ी हफ्ते में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) पुरी से हावड़ा के बीच चलेगी. ये गाड़ी पुरी से हावड़ा के बीच खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रूकेगी.
इन प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी इसके अलावा वह अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जामगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झारतरभा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PMO ने कहा, "यह ट्रेन रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी और पर्यटन के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी."
पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. पीएमओ ने कहा कि अन्य रेल लाइनों की शुरुआत ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास के परिणामस्वरूप बढ़ी हुई यातायात मांगों को पूरा करेंगे और इन रेल खंडों में यात्री यातायात पर दबाव को कम करने में भी मदद करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:52 PM IST