PM नरेंद्र मोदी ने दिखाई देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी, जानिए दोनों गाड़ियों का टाइम टेबल और रूट्स
Amrit Bharat Train Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जानिए दरभंगा अयोध्या- आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत ट्रेन और मालदा टाउन-SMVT अमृत भारत ट्रेन का टाइम टेबल.
Amrit Bharat Train Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी दो नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मोजूद थे. पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस है. वहीं, दूसरी ट्रेन- मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस है. जानिए इन दोनों अमृत भारत ट्रेन का पूरा टाइम टेबल.
Darbhanga-Anand Vihar Terminus Amrit Bharat Train Time Table: दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनस- दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 15557/15558 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन चलेगी. दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (15557) सोमवार और गुरुवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 15558 आनंद विहार टर्मिनस से मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस दोनों तरफ कामतुल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगानिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 15557/15558 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:#AmritBharatTrain pic.twitter.com/bqPVpysK66
— DRM SAMASTIPUR (@spjdivn) December 30, 2023
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Malda Town-SMVT Bengaluru Amrit Bharat Train Time Table: मालदा टाउन-SMVT बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेन का टाइम टेबल
मालदा टाउन- SMVT बेंगलुरु ट्रेन (13434) मालदा टाउन से हर रविवार सुबह 08.50 मिनट पर रवाना होगी. ये ट्रेन SMVT बेंगलुरु मंगलवार को रात तीन बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 13433 नौ जनवरी 2024 से हर गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन मालदा टाउन शनिवार को सुबह 11 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन न्यू फरक्का जंक्शन, रामपुर हाट, बोलपुर शातिं निकेतन, बर्द्धमान जंक्शन, दानकुनी, अंदुल, खड़कपुर जंक्शन, बेल्दा, जालेश्वर, बालसोर, सोरो, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन, विशाखापट्टनम, टुनी, समलकोट जंक्शन,राजमुंद्री ट्रेन, इलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, चिराला, ओंगोले, नेल्लौर, गुडूर जंक्शन, रेनीगुंटा जंक्शन, जोलारपट्टी स्टेशन पर रुकेगी.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi flags off two new Amrit Bharat trains and six new Vande Bharat Trains. pic.twitter.com/Q1aDQc8wG7
— ANI (@ANI) December 30, 2023
Amrit Bharat Train Facilities: कम बजट में मिलेगी लग्जरी सुविधाएं, हर सीट के पास होगा चार्जिंग प्वाइंट
अमृत भारत ट्रेन आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है. इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं और आठ कोच जनरल के हैं. हर सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं. पहले आम ट्रेनों में दो ही चार्जिंग सॉकेट हुआ करते थे, अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है. पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि आप बिना हाथ लगाए नीचे बने पैडल को प्रेस करके पानी पी सकते हैं.
12:24 PM IST