बर्फबारी के बाद शिमला की वादिया हुईं और खूबसूरत, रेलवे ने किए खास इंतजाम
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Jan 18, 2020 04:04 PM IST
कालका शिमला रूट पर बर्फबारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां हुई बर्फबारी से गुजरते हुए यात्रियों को बेहद खूबसूरत नजारों का दीदार हो रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सैलानी के लिए खास इंतजाम किए हैं. वहीं भारी बर्फबारी के चलते रेलवे की सेवाओं में कोई बाधा न आए इसके लिए रेल कर्मचारी 24 घंटे व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं.
1/5
शिमला की ओर जा रहे हैं तो आपका सफर और सुहाना हो सकता है.
2/5
रेलवे ने शिमला घूमने के लिए हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू की
TRENDING NOW
3/5
इस ट्रेन के डिब्बों में चारों ओर बड़े - बड़े शीशे लगे हैं
ट्रेन नम्बर 52459/52460 हिम दर्शन एक्सप्रेस (Him Darshan Express) बेहद खास तरह की ट्रेन है. इस ट्रेन में कुल 7 AC vistadome coaches लगे हुए हैं. इनमें से एक डिब्बा फस्ट क्लास का है. इन डिब्बों में चारों तरफ काफी बड़े - बड़े शीशे लगे हुए हैं. इन डिब्बों में बैठ कर ऐसा लगता है कि आप किसी खुली वादी में घूम रहे हों.
4/5
इस ट्रेन को कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 07.00 बजे चलाया जाएगा.
5/5