इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह दिखता है वाराणसी का ये स्टेशन, मिलती हैं तमाम सुविधाएं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 12, 2019 04:32 PM IST
वाराणसी में फिर से बनाया गया मंडुआडीह रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया गया है. इसे एक स्वांक कॉर्पोरेट कार्यालय या एक हवाईअड्डे का टर्मिनल समझ कर कोई भी आसानी से धोका खा सकता है. बनारस और काशी के नामों से चर्चित वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
1/5
बदल सकता है रेलवे स्टेशन का नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने संशोधित मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' रेलवे स्टेशन रखने की योजना बनाई है. फव्वारे उन क्षेत्रों को सुशोभित करने के लिए स्थापित किए गए हैं, जिनके पास एक विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, परिसंचारी क्षेत्र, बुकिंग/आरक्षण कार्यालय, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम और बहुत कुछ है.
TRENDING NOW
3/5
स्टेशन परिसर में कई फव्वारे लगाए गए हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने संशोधित मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' रेलवे स्टेशन रखने की योजना बनाई है. फव्वारे उन क्षेत्रों को सुशोभित करने के लिए स्थापित किए गए हैं, जिनके पास एक विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, परिसंचारी क्षेत्र, बुकिंग/आरक्षण कार्यालय, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम और बहुत कुछ है.
4/5
विभिन्न यात्री-अनुकूल सुविधाएं भी इस रेलवे स्टेशन को अलग बनाती हैं.
5/5
स्टेशन में एसी और नॉन-एसी रिटायरिंग रूम के साथ-साथ डॉर्मिटरी भी हैं
6/5