IRCTC ने काशी- महाकाल एक्सप्रेस के रूट पर लांच किए 9 टूर पैकज, यहां देखें पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 18, 2020 12:35 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी - महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express) की सेवाएं आम लोगों के लिए 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार 16 फरवरी 2020 को वाराणसी से किया. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने काशी महाकाल एक्सप्रेस के रूट को ध्यान में रखते हुए 09 टूर पैकेज डिजाइन किए हैं.
1/5
टूर पैकेज में ट्रेन का किराया नहीं है शामिल
2/5
काशी महाकाल एक्सप्रेस 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी
वाराणसी से इंदौरा जाने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस (Kashi-Mahakal Express) ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों- वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी. ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. यह देश में पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी. IRCTC की ओर से अब तक चलाई जा रही दोनों तेजस (Tejas) ट्रेनें चेयरकार हैं. जबिक काशी- महाकाल एक्सप्रेस में रात में सोने के लिए बर्थ लगाई गई है.
TRENDING NOW
3/5
IRCTC इस टूर पैकेज के तहत इन जगहों पर घूमाएगा
अगर आप ज्योतिर्लिंग के साथ ही रास्ते में मौजूद पर्यटक स्थलों को भी देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC ने Kashi Mahakal Express के साथ एक टूर पैकेज भी लांच किया है. इस टूर पैकेज के तहत आपको काशी (Kashi), आंकारेश्वर (Omkareshwar), महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) के अलावा भोपाल (Bhopal), सांची (Sanchi), उज्जैन (Ujjain), भीमबेटका (Bhimbetka), अयोध्या (Ayodhya) और प्रयाग (Prayag) भी घुमाया जाएगा.
4/5
इस तरह से डिजाइन किया गया है टूर पैकेज
रेलवे ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को ध्यान में रखते हुए जो टूर पैकेज डिजाइन किया है उसमें आपको को जो टूर पैकेज बुक करते हैं उनमें स्थानीय तौर पर थ्री स्टार होटल में रुकने, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना और स्थानीय तौर पर धूमने के लिए गाड़ी की सुविधा देने की व्यवस्था की है. इन टूर पैकेजों में ट्रेन का किराया शामिल नहीं है.
5/5