Indian Railways ने टिकट कैंसिल करने के लिए बनाए हैं खास नियम, आपके लिए जानना है जरूरी
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Nov 26, 2019 03:46 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से कुछ खास परिस्थितियों में टिकट कैंसिल कराने पर पूरा रिफंड दिया जाता है. मतलब जितने में टिकट बुक कराया गया है वो पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है. वहीं ई टिकटों के कैसिलेशन के लिए IRCTC ने कुछ खास नियम बनाए हैं.
1/5
3 घंटे से अधिक ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक आपको जिस स्टेशन से यात्रा करनी है उस स्टेशन पर आने वाली आपकी ट्रेन अपने तय समय से 03 घंटे या उससे अधिक देरी से स्टेशन पर आती है तो आप अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा पैसा रिफंड ले सकते हैं. इस स्थिति में रेलवे की ओर से ने तो बुकिंग चार्ज काटा जाता है और न ही कैंसिलेशन चार्ज. आपको पूरे पैसे वापस किए जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आपके पास ई टिकट है तो आपको टिकट कैंसिल करने के साथ ही रिफंड के लिए TDR फाइल करना होगा. TDR फाइल करने का विकल्प IRCTC की वेबसाइट पर दिया गया है.
2/5
तत्काल टिकटों के लिए हैं खास नियम
TRENDING NOW
3/5
इस स्थिति में कैंसिल होता है तत्काल टिकट
4/5
वेटिंग और RAC टिकट कैंसिलेशन के ये हैं नियम
काउंटर से खरीदा गया वेटिंग या RAC का टिकट कैंसिल कराने के लिए ट्रेन रवाना होने से आधा घंटा पहले टिकट रद्द कराना होता है. इसके लिए काउंटर पर ही जाना होगा. अगर ट्रेन रवाना होने के बाद पहुंचेंगे तो कोई रिफंड नहीं होगा. ऑनलाइन टिकट लेने पर वेटिंग की स्थिति में पैसा खुद अकाउंट में रिफंड हो जाएगा. वहीं, आरएसी कैंसिल कराने पर भी अकाउंट में ही पैसा आएगा.
5/5