Indian Railways ने छठ के लिए किए ये खास इंतजाम, यात्रा हुई आरामदायक
छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस साल खास इंतजाम किए हैं. आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए बड़ी संख्या में टिकट काउंटर खोले गए हैं जहां थर्मल प्रिंटर लगे हैं. इन प्रिंटरों से काफी तेजी से टिकट निकलते हैं. वहीं यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है. यहां खूबसूतर टेंट लगाया गया है. जमीन पर बेहद आरामदायक मैटिंग लगाई गई है. इस पर यात्री बैठ कर या लेट कर आराम कर सकते हैं. रेलवे के दिल्ली मंडल के Sr DCM सुनील बेनिवाल ने बताया कि हमने प्रयास किया है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. इसके लिए होल्डिंग एरिया में काफी संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया है. प्लेटफार्म नम्बर 16 पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके जरिए यात्रियों की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही है. टिकट काउंटरों की संख्या लगभग दो गुनी तक बढ़ाई गई है.