इस Tejas express में जल्द बुक कराएं टिकट, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 22, 2019 08:53 AM IST
IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी गई हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन को 04 अक्टूबर से चलाया जाएगा. ये ट्रेन बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. लखनऊ से ही इस ट्रेन का उद्घाटन होगा.
1/5
ये होगा लखनऊ से दिल्ली का किराया
2/5
नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
TRENDING NOW
3/5
तेजस एक्सप्रेस में ग्रुप बुकिंग के लिए भी बनाए गए हैं नियम
तेजस एक्सप्रेस में शादी में जाने के लिए, किसी कंपनी के कार्यक्रम के तहत या किसी अन्य कारण से ग्रुप बुकिंग कराई जा सकेगी. इसके लिए IRCTC ने कुछ नियम तय किए हैं. तेजस एक्सप्रेस के एक एसी चेयरकार डिब्बे में कुल 78 सीटें हैं. ग्रुप बुकिंग के तहत ये पूरा कोच बुक किया जा सकेगा. ये बुकिंग पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर होगी. मतलब ट्रेन की क्षमता के अनुरूप जो पहले बुकिंग करा लेगा उसे ही ये कोच ग्रुप बुकिंग के लिए मिल सकेगा. तेजस एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में ग्रुप बुकिंग ट्रेन चलने के कम से कम तीन दिन पहले करानी होगी.
4/5