इंडियन रेलवे ने होली के लिए चलाई 16 स्पेशल ट्रेन, जानिए तारीख, ट्रेन नंबर और रूट का पूरा शेड्यूल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 03, 2020 12:22 PM IST
होली पर घर जाने वाले यात्रियों का ध्यान रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन (Holi Special trains) चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे ने होली के लिए 16 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 430 फेरे लगाएंगी, जिससे यात्रियों को होली में सफर के दौरान कोई भी परेशानी न हो. बता दें इससे पहले भी इंडियन रेलवे ने होली पर कई बार यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई बड़े शहरों में चलाने का ऐलान किया है.
1/10
इन दिनों ट्रेनों में रहेगी ज्यादा भीड़
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस बार 8 मार्च को शनिवार और 9 मार्च को रविवार है, जिसके चलत कई यात्री शुक्रवार को ही अपने घर के लिए निकल जाएंगे. ऐसे में इस बार शुक्रवार से लेकर सोमवार तक ट्रेनों में काफी भीड़ रह सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. वहीं, वापसी में यही भीड़ बुधवार को सबसे अधिक रहेगी. आपको डिटेल में बताते हैं कि किस-किस दिन कौन सी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी-
2/10
जानिए ट्रेन की संख्या, तारीख और रुट
आनंद विहार से कटरा जाने वाले यात्रियों को 2 मार्च 2020 से 12 मार्च 2020 तक सोमवार और गुरुवार के दिन ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं, वापस आने वाले यात्रियों को ट्रेन संख्या 04402, 3 से 13 मार्च 2020 तक मिलेगी. वापसी आने वाली ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार के दिन कटरा से रवाना होगी. बता दें यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
3/10
ट्रेन नंबर 04998
ये ट्रेन बठिंडा से वाराणसी के लिए चलाई जाएगी. ये स्पेशल एक्सप्रेस 1 मार्च, 2020 से 8 मार्च, 2020 तक बठिंडा से चलेगी. वहीं, वहां से वापस आने के लिए आपको ट्रेन नंबर 04997 मिलेगी. यह ट्रेन 2 मार्च से 9 मार्च के बीच में चलेगी. यह ट्रेन सोमवार को वाराणसी स्टेशन से खुलेगी. बता दें ये ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर में रुकेगी.
4/10
ट्रेन नंबर 04502
ये ट्रेन आपको 2 से 9 मार्च के बीच में मिलेगी. ये सोमवार को नांगल बांध स्टेशन से चलेगी. वहीं, वहां से वापस आने वाले लोगों को ट्रेन नंबर 04501 में सफर करना होगा. यह आपको 3 से 10 मार्च के बीच मंगलवार के दिन मिलेगी. यह ट्रेन रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी.
5/10
ट्रेन नंबर 04612
04612 नंबर ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से आपको 1 से 8 मार्च तक मिलेगी. वहीं, वापसी के लिए आपको 04611 इस नंबर की ट्रेन से सफर करना होगा. यह ट्रेन 3 से 10 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन ऊधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर में रुकेगी.
6/10
ट्रेन नंबर 04074
यह ट्रेन सहारनपुर से चलेगी. इस ट्रेन से आप 1 से 31 मार्च तक यात्रा कर सकते हैं. वापसी के लिए आपको ट्रेन नंबर 04922 से यात्रा करनी होगी. वापस आने के लिए यह ट्रेन 1 मार्च से 31 मार्च के बीच में चलेगी. बता दें यह ट्रेन मेमू ट्रेन डेखरी, दारजपुर, पिकानी, जगाधरी, मुस्तफाबाद, टंडवाल, बरारा, केसरी, जगाधरी वर्कशॉप और सरसवा में रुकेगी.
7/10
ट्रेन नंबर 04420
2 से 9 मार्च के बीच में निजामुद्दीन-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हजरत मिजामुद्दीन से चलाया जाएगा. वापस आने के लिए आपको ट्रेन नंबर 04419 से यात्रा करनी होगी. लखनऊ से आप इस ट्रेन से 5 मार्च, 2020 से 12 मार्च के बीच में यात्रा कर सकते हैं. बता दें ये ट्रेन गाजियाबाद, आनंद विहार, मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी.
8/10
ट्रेन नंबर 04422
9/10
ट्रेन नंबर 04074
10/10