कोरोना के खतरे से निपटने के लिए रेलवे ने शुरू किया अभियान, उठाए ये कदम
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Mar 14, 2020 10:02 AM IST
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी कई कदम उठाए हैं. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को रेल कर्मचारियों को इस वायरस के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रेनों में बड़े पैमाने पर सफाई और वायरस से बचाव के लिए दवा छिड़कने का काम चल रहा है. दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के खतरे के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक करने हेतु उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा स्टेशन प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा पैदल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
1/5
रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
2/5
रेलवे चलाएगा जागरूकता अभियान
TRENDING NOW
3/5
इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि खाँसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढकें अपने हाथों को साबुन व पानी से नियमित धोयें . भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें फलू से संक्रमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें पर्याप्त नींद और आराम लें पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं फलू से संक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें
4/5