Indian Railways में काम करने का शानदार मौका,ये है योग्यता तो जल्द करें रजिस्ट्रेशन
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Apr 05, 2020 01:00 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए कई कदम उठाए हैं. इस मुश्किल वक्त में डॉक्टरों और मेडिकल कर्मचारियों की कमी न हो इसके लिए रेलवे ने खास कदम उठाया है. रेलवे आपात स्थिति के लिए खास वॉलेंटियर तैयार कर रहा है. इसके तहत ऐसे डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिन्हें आपात स्थिति में सेवा के लिए बुलाया जा सके.
1/5
रेलवे तैयार कर रहा है लिस्ट
रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे तो देखते हुए आने वाले समय में रेल कर्मचारियों के इलाज के लिए अतिरिक्त मेडिकल कर्मचारियों और डॉक्टरों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में कर्मचारियों से अपील की है कि गई है कि जो भी कर्मचारी या उनके परिजन मेडिकल सेवाओं की योग्यता रखते हैं और आपात स्थिति में खुद या उनके परिजन मेडिकल सेवाओं के लिए उपलब्ध हो सकते हैं वो अपना या अपने परिजनों का रजिस्ट्रेश रेलवे में करा सकते हैं. ऐसे लोगों को आपात स्थिति में ही बुलाया जाएगा.
2/5
खाली पद भरे जाएंगे
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश भर में अपने रेलवे अस्पतालों और डिस्पेंसरी में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इन मेडिकल प्रेक्टिसनर्स को कांट्रेक्ट पर भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती में रिटायर्ड डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ की भर्ती की जाएगी. इन सभी की नियुक्ति मंडल स्तर पर रेलवे के अस्पतालों , हेडक्वाटर और सेंट्रल अस्पताल में की जाएगी.
TRENDING NOW
3/5
इनको मिलेगी प्राथमिक्ता
4/5
इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती
5/5