क्रिसमस पर रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, शिमला का सफर हुआ और सुहाना
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Dec 25, 2019 03:48 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शिमला घूमने जाने वाले यात्रियों को क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) के मौके पर एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने कालका (Kalka) से शिमला (Shimla) के लिए खास हिम दर्शन ट्रेन HIM DARSHAN EXPRESS चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन में Vistadome coaches (Glass Roof Top) हैं. 25 दिसम्बर को ये ट्रेन पहली बार 100% भर कर चली. इस ट्रेन में 90 यात्री सवार थे.
1/5
इस ट्रेन में कुल 7 डिब्बे हैं
ट्रेन नम्बर 52459/52460 हिम दर्शन एक्सप्रेस (Him Darshan Express) बेहद खास तरह की ट्रेन है. इस ट्रेन में कुल 7 AC vistadome coaches लगे हुए हैं. इनमें से एक डिब्बा फस्ट क्लास का है. इन डिब्बों में चारों तरफ काफी बड़े - बड़े शीशे लगे हुए हैं. इन डिब्बों में बैठ कर ऐसा लगता है कि आप किसी खुली वादी में घूम रहे हों.
2/5
एक साल तक चलाई जाएगी ये खास ट्रेन
TRENDING NOW
3/5
इस खास ट्रेन को कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 07.00 बजे चलाया जाएगा.
4/5
इस ट्रेन में बुकिंग के लिए एक यात्री को 630 रुपये किराया देना होगा
5/5