Indian Railways में कबाड़ डिब्बों से हो रहे अनोखे प्रयोग, लोगों को खुब पसंद आ रहे ये डिब्बे
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Feb 08, 2020 10:02 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने कबाड़ हो चुके डिब्बों को ठीक करके उनमें अनोखे प्रयोग कर रहा है. लोग भी रेलवे के इस प्रयोग को काफी पसंद कर रहे रहे हैं. हाल ही में रेलवे ने अपने कर्मचारियों की सुविधा हो ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल के दानापुर कोचिंग डिपो में एक खराब हो चुके कोच को बिना कोई अलग से खर्चा किए उसे स्टाफ कैंटीन में बदल दिया है. इसे कैफेटेरिया के तौर पर विकसित किया गया है. इसमें एक साथ 40 लोग बैठ सकते हैं.
1/5
लोगों को खूब पसंद आ रहा है ये कैफिटेरिया
2/5
इंटीरियर काफी बेहतर बनाया गया है
TRENDING NOW
3/5
इन डिब्बों को स्थानीय भाषा में ‘Nali Kali’ नाम दिया गया है.
हाल ही में साउथ वेस्ट रेलवे (SWR) अपने दो पुराने खराब हो चुके डिब्बों को स्कूल की क्लास में बदल दिया है. बच्चों और स्थानीय लोगों ने ये डिब्बे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन डिब्बों को स्थानीय भाषा में ‘Nali Kali’ नाम दिया गया है. इसका मतलब है Joyful learning. इन डिब्बों को अशोकपुरम के रेलवे कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल में रखा गया है. स्कूल के बच्चे इस नए तरह के क्लासरूम को देखकर काफी उत्साहित हैं.
4/5
डिब्बों का इंटीरियर काफी खूबसूरत बनाया गया है
रेलवे की वर्कशॉप में इन डिब्बों के इंटीरियर और एक्सटीरियर को काफी खूबसूरत बनाया गया है. डिब्बे के बाहर के एक हिस्से पर ब्लैकबोर्ड भी बनाया गया है. डिब्बे के अंदर पंखे, लाइट और अन्य इंतजाम भी किए गए हैं. स्कूल के टीचर्स के मुताबिक बच्चे स्कूल के इस प्रयास को काफी पसंद कर रहे हैं. दीवार पर बनी ट्रेन बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दीवार पर ट्रेन के डिब्बों के साथ ही इंजन भी बनाया गया है.
5/5