सोने-चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 28, 2020 11:16 AM IST
सोने के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट कमजोरी देखी गई. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 382.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,000.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने (MCX) पर 46,000.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई. चांदी 422.00 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 41535.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
1/5
निवेशकों के लिए बना पहली पसंद बना सोना
2/5
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने कही ये बात
जानकारों की मानें तो जून 2020 तक भारत में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है. क्योंकि भारतीय इसे संकट का साथी मानते हैं.
TRENDING NOW
3/5
600 करोड़ रुपये का सोना बिका
कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और देश भर के जवेलरी व्यापारियों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया जेवेलर्स एंड गोल्ड्स्मिथ फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोरा के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन देश भर में लॉक डाउन के कारण परम्परागत रूप से सोने का जो व्यापार होता आया है वो नहीं हुआ. देश भर में सोने एवं सोने के आभूषणों की दुकाने बंद है लेकिन फिर भी देश भर में कई जगहों पर फोन और डिजिटल माध्यम से त्योहार के शगुन के रूप में थोड़ा बहुत सोना खरीदा गया. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 600 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई है.
4/5
फोन पर और ऑनलाइन हुई सेल
जेवेलर्स ने फोन और व्हाट्सअप के जरिए अपने ग्राहकों से सोने के आभूषणों की बुकिंग ली और बुकिंग के एवज में आभूषणों की ख़रीद राशि का 20% प्रतिशत एडवांस के रूप में डिजिटल पेमेंट द्वारा लेकर जेवर और सिक्कों की बुकिंग अक्षय तृतीया पर सोने के भाव पर की. इन आभूषणों या बिके हुए सोने की डिलीवरी 3 मई के बाद लॉक डाउन खुलने पर की जाएगी. अगर 3 मई के बाद भी लॉक डाउन नही खुलता है तो बाकी बचे हुए 80 फीसदी कीमत का भुगतान ग्राहकों को 3 मई के तुरंत बाद करना होगा तभी अक्षय तृतीया पर किए हुए सौदे वैध माने जाएँगे.
5/5