दार्जिलिंग - हिमालयन रेलवे बनाएगी नया रिकॉर्ड, इस साल इने लोग करेंगे यात्रा
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Jan 06, 2020 03:12 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की दार्जिलिंग में चलने वाली ट्वाय ट्रेन दार्जिलिंग हिमालय रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway) में 01 अप्रैल से दिसम्बर 31 दिसम्बर 2019 तक लगभग 85545 यात्री यात्रा कर चुके हैं. Northeast Frontier Railway के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक इस ट्रेन से एक लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके होंगे. ये इतिहास में पहली बार होगा की एक वित्तीय वर्ष में एक लाख लोग यात्रा कर चुके होंगे.
1/5
दार्जिलिंग हिमालय रेलवे की शुरुआत 1881 में हुई थी.
2/5
भारतीय रेलवे ने शिमला घूमने जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शिमला घूमने जाने वाले यात्रियों को क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) के मौके पर एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने कालका (Kalka) से शिमला (Shimla) के लिए खास हिम दर्शन ट्रेन HIM DARSHAN EXPRESS चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन में Vistadome coaches (Glass Roof Top) हैं. 25 दिसम्बर को ये ट्रेन पहली बार 100% भर कर चली. इस ट्रेन में 90 यात्री सवार थे.
TRENDING NOW
3/5
हिम दर्शन एक्सप्रेस बेहद खास तरह की ट्रेन है
ट्रेन नम्बर 52459/52460 हिम दर्शन एक्सप्रेस (Him Darshan Express) बेहद खास तरह की ट्रेन है. इस ट्रेन में कुल 7 AC vistadome coaches लगे हुए हैं. इनमें से एक डिब्बा फस्ट क्लास का है. इन डिब्बों में चारों तरफ काफी बड़े - बड़े शीशे लगे हुए हैं. इन डिब्बों में बैठ कर ऐसा लगता है कि आप किसी खुली वादी में घूम रहे हों.
4/5