IRCTC के साथ मिलकर शुरू करें बिजनेस, पहले दिन से मिलेगा कमाई का मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Feb 20, 2020 01:13 PM IST
IRCTC से टिकट बुक कराते वक्त कभी आपने नहीं सोचा होगा कि उसके साथ कमाई भी की जा सकती है. लेकिन, ऐसा मुमकिन है. रेलवे आपको ये मौका देता है. रेलवे के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू किया जा सकता है. आपको रेलवे की टिकट बेचने होंगे. टिकट बेचकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.
1/6
IRCTC रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट
2/6
कौन होता है आरटीएसए एजेंट?
TRENDING NOW
3/6
कितना आता है खर्च?
4/6
कहां से मिलेगा सर्टिफिकेट?
5/6
कितना मिलेगा कमीशन?
IRCTC ने एजेंट्स का कमीशन रेट तय किया हुआ है. रेल ट्रैवल सर्विस एजेंसी के तौर पर कमीशन लिया जा सकता है. टिकट बुकिंग के दौरान आप स्लिपर क्लास की टिकट पर अधिकतम 30 रुपए और एसी टिकट पर अधिकम 60 रुपए प्रति टिकट कस्टमर्स से वसूल सकते हैं. जो कि टिकट की कीमत से एक्स्ट्रा चार्ज होगा. इसमें सर्विस टैक्स अलग होगा.
6/6