मोबाइल ऐप के जरिए ऐसे बुक करें Railway टिकट, मिलेगा 5 फीसदी बोनस
मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से प्रत्येक आर- वॉलेट को रीचार्ज करने पर 24 अगस्त, 2019 तक 05 फीसदी तक बोनस देने का निर्णय लिया गय है .
रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप के R- wallet को रीचार्ज कराने पर बोनस का प्रावधान किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप के R- wallet को रीचार्ज कराने पर बोनस का प्रावधान किया (फाइल फोटो)
मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से प्रत्येक आर- वॉलेट रिचार्ज पर 24 फरवरी, 2019 तक 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की गई थी. पश्चिम रेलवे द्वारा अब इस सुविधा को अगले 6 माह अर्थात 24 अगस्त, 2019 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
ऐप के जरिए बुक करें टिकट
भारतीय रेलवे की ओर से डिजिटय इंडिया के तहत जनरल टिकट की बुकिंग मोबाइल ऐप से जरिए करने की सेवा शुरू की है. इस सेवा को उत्तर रेलवे सहित देश के ज्यादातर हिस्से में लागू कर दिया गया है. रेलवे के इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा है कि रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए स्टेशन पर जा कर टिकट काउंटर पर लाइन नहीं लगानी पड़ती है.
इस तरह से मोबाइल एप के जरिए बुक कर सकेंगे अनारक्षित टिकट
रेलवे का अनारक्षित टिकट अपने स्मार्ट फोन से बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर इस ऐप में रजिस्टर करना होगा. एक बार ऐप रजिस्टर हो जाए इसके बाद आपको कहां से कहां की यात्रा करनी है ये स्टेशनों की डीटेल आपको ऐप में डालनी होगी. रेलवे की ओर से अपना एक वॉलेड आर- वॉलेट नाम से शुरू किया गया गया है. इसमें आप पैसे रीचार्ज कर के इस पैसे के जरिए टिकट के शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इस वॉलेट के अलावा आपको किसी भी डिजिटल पेमेंट ऑपशन के जरिए आपको भुगताना की सुविधा मिलती है.
इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे की मोबाइल ऐप आधारित अनारक्षित टिकट बुकिंग सेवा जियो फैंसिंग तकनीक पर काम करती है. इस तकनीक के तहत यात्रियों को रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी पर टिकट बुक करने का विकल्प दिया जाता है. एक बार आप स्टेशन में दाखिल हो जाते हैं तो आपको टिकट बुक करने का मौका नहीं मिलेगा. यह व्यवस्था इस लिए की गई है कि यात्री कहीं टीटी के दिखने पर टिकट बुक करना न शुरू कर दें. यात्रियों को पहले से ही टिकट लेना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूटीएस ऐप से मिलेंगी ये सेवाएं
रेल यात्रियों को ऐप के जरिए जनरल टिकट बुक करने के साथ ही प्लेटफार्म टिकट और सीजन टिकट बुकिंग की भी सेवा मिलती है. यदि आप मोबाइल ऐप के जरिए बुक किया हुआ टिकट मोबाइल पर भी टीटी को दिखा देते हैं तो इसे वैध माना जागा. आपको टिकट का प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं है. इस ऐप के जरिए आप अपनी बुकिंग हिस्ट्री, कैंसिल टिकट, R- wallet में बैलेंस आदि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
03:08 PM IST