शुक्रवार को रद्द रहेंगी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation and Diversion: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद बहानागा रेलवे स्टेशन के ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है. इस कारण शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई है. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.
Train Cancellation and Diversion: ओडिशा बालासोर रेल हादसे के छह दिन गुजर जाने के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है. इस कारण ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कुल 13 ट्रेनें कैंसिल हो गई है. वहीं, योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. आपको बता दें कि खड़कपुर डिविजन के खड़कपुर-भद्रक सेक्शन के बहानागा रेलवे स्टेशन पर शालीमार- कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गए. इस हादसे में कुल 275 लोगों की जान चली गई है.
Train Cancellation List: ये सभी ट्रेनें होंगी रद्द
शुक्रवार नौ जून 2023 को संतरागाछी-पुरी स्पेशल ट्रेन (02837), शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-संभलपुर एक्सप्रेस (20831), हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल (12839), अगरतला-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (07029), सिलघट टाउन-तंबाराम एक्सप्रेस (15630), सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22850), संबलपुर-शालीमार विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22804), पुरी शालीमार एक्सप्रेस (18410) रद्द रहेगी.
Train Cancellation List: इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
शुक्रवार को पुरी-भंजपुरी बाई विकली स्पेशल (08012), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस (12842), हैदराबाद शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18046) और श्री सत्य साई प्रशांत निलायम- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22832) रद्द रहेगी. नौ जून 2023 को खड़कपुर -भद्रक मेमू स्पेशल ट्रेन (08063) बालासोर में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी. भद्रक-खड़कपुर मेमू स्पेशल (08064) बालासोर से शॉर्ट ऑरिजनेट होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Route Divert List: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
नौ जून 2023 को चलने वाली योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478) का रूट डायवर्ट किया गया है. आईबी-झारसुगोड़ा रोड-संबलपुर के रूट पर चलेगी. वहीं, नौ जून को वापसी में पुरी- योग नगरी ऋषिकेश (18477) रूट्स डायवर्ट की जाएगी. संबलपुर-झारसुगोड़ा रोड की तरफ डायवर्ट की गई है. इसके अलावा 10 जून 2023, 12 जून 2023, 14 जून 2023 और 17 जून 2023 को चलने वाली राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन (18125/18126) भी रद्द रहेगी.
08:23 PM IST