राजस्थान से इन राज्यों को जाने वाले यात्री हो जाएं टेंशन फ्री, समर स्पेशल ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट
Summer Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में अब रेलवे ने भगत की कोठी से कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा जयपुर से रेवाड़ी दोनों तरफ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जानिए रूट्स और टाइमिंग्स.
Summer Special Train from Jaipur: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर चुकी है. इसी कड़ी में अब नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने जोधपुर के भगत की कोठी से कोलकाता के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यही नहीं जयपुर से रेवाड़ी जाने वाली यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है. रेलवे ने जयपुर-रेवाड़ी और जयपुर से भी रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
Bhagat Ki Kothi-Kolkata Summer Special Train: भगत की कोठी- कोलकाता स्पेशल ट्रेन रूट्स
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक भगत की कोठी (जोधपुर)- कोलकाता एक तरफा समर स्पेशल ट्रेन (04809) 26 मई 2023 शुक्रवार को सुबह छह बजे रवाना होगी. ट्रेन का जयपुर रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 25 मिनट आगमन होगा. यहां ट्रेन 10 मिनट रुकेगी और 11 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन शनिवार 27 मई 2023 को शाम चार बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी. ट्रेन में 12 सेकंड स्लीपर कोच, दो सेकंड क्लास, और एक गार्ड सहित कुल 15 डिब्बे होंगे. ट्रेन की केवल एक ट्रिप होगी.
Summer Special Jaipur Rewari Train: जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने जयपुर-रेवाड़ी (09635) प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया है. 25 मई 2023 से 30 जून 2023 तक इस ट्रेन की कुल 37 ट्रिप होंगी. ये ट्रेन रोजाना सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी. ये दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी. वापसी में रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन (09636) 25 मई 2023 से 30 जून 2023 तक रेवाड़ी से रोजाना तीन बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी. ये जयपुर रात सात बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
भगत की कोठी-कोलकाता ट्रेन रास्ते में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, दूण्डला, ईटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्द्धमान और कोलकाता स्टेशन पर रुकेगी. जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ गांधीनगर जयपुर, गैटोरा जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, हरसौली पर रुकेगी.
09:26 PM IST