MP, राजस्थान से लेकर बंगाल तक... पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए रेलवे ने कर दिया ये काम
Train coaches increase: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेन के कोच में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मध्यप्रदेश, राजस्थान से लेकर बंगाल तक जाने वाली कई ट्रेनों में थर्ड एसी, जनरल श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं. देखें पूरी लिस्ट.
Increase in Train Coaches: राम नवमी की छुट्टी के मौके पर घर जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से लेकर बंगाल तक जाने वाली कई ट्रेनों के डिब्बो में अस्थाई बढ़ोतरी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बाताया कि उसने चार जोड़ी रेल सेवाओं में 08 डिब्बे बढ़ाए हैं. हालांकि, ये बढ़ोतरी अस्थाई है. इससे जहां यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी. साथ ही ट्रेनों में सीटों की संख्या भी बढ़ेगी.
जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में बढ़ोतरी
उत्तर पश्चिम रेलवे के ट्वीट के मुताबिक जोधपुर से इंदौर जाने वाली जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन (14801) में जोधपुर से एक अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इंदौर से चार अप्रैल 2023 से तीन मई 2023 तक चलने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन (14802) में भी एक थर्ड एसी, दो द्वितीय साधारण श्रेणी कोच में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी
— North Western Railway (@NWRailways) March 27, 2023
04 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 08 डिब्बे@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @ddrajasthantv @zeerajasthan_ pic.twitter.com/JNHxECPGbB
रणथंभौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में बढ़ोतरी
इंदौर से दो अप्रैल 2023 से एक मई 2023 तक इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेल सेवा रणथंभौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12465) में एक थर्ड एसी, दो द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों में अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं, तीन अप्रैल 2023 से लेकर दो मई 2023 तक जोधपुर से इंदौर जाने वाली रणथंभौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी एक थर्ड ए.सी, दो द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलवे सेवा (12495/12496) में बीकानेर से दिनांक छह अप्रैल 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक और कोलकाता से दिनांक सात अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक एक थर्ड एसी श्रेणी की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा (20471/20472) से दिनांक दो अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 एवं पुरी से दिनांक पांच अप्रैल 2023 से तीन मई 2023 तक एक थर्ड ए.सी. श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
08:05 PM IST