दिल्ली से लेकर MP तक के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! इस स्टेशन पर भी बढ़ा इन 6 ट्रेनों का स्टॉपेज
Indian Railways: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर्स को राहत देने के लिए बिसलवास कला स्टेशनों पर 6 ट्रेनों के अतिरिक्त स्टॉपेज का इंतजाम किया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Indian Railways: भारतीय रेलवे हर दिन 10 हजार से अधिक ट्रेनें चलाती है, जिसमें करोड़ों पैसेंजर्स रोज सफर करते हैं. हालांकि दशहरा-दिवाली जैसे फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे समय-समय पर कई सारी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को भी चलाती है. ऐसे ही नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railway) ने पैसेंजर्स को राहत देने के लिए बिसलवास कला स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज को बढ़ाया है. इस कदम से दिल्ली से लेकर इंदौर तक जाने वाले पैसेंजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है.
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु इंदौर-बीकानेर-इंदौर, इंदौर-दिल्ली सराय-इंदौर व ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रेलसेवाओं का जावरा स्टेशन पर, रतलाम-उदयपुर-रतलाम का ढोढर, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेलसेवा का दलौदा स्टेशन पर एवं मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर प्रतिदिन रेलसेवा का बिसलवास कला स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है.
इन गाड़ियों का बदला शेड्यूल
1. गाड़ी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.10.23 से इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा जावरा स्टेशन पर 16.20 बजे आगमन एवं 16.22 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 08.10.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह जावरा स्टेशन पर 04.34 बजे आगमन एवं 04.36 बजे प्रस्थान करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. गाड़ी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.10.23 से इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जावरा स्टेशन पर 22.00 बजे आगमन एवं 22.02 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.10.23 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह जावरा स्टेशन पर 04.34 बजे आगमन एवं 04.36 बजे प्रस्थान करेगी.
3. गाड़ी संख्या 19575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.10.23 से ओखा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जावरा स्टेशन पर 00.11 बजे आगमन एवं 00.13 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 12.10.23 से नाथद्वारा से प्रस्थान करेगी वह जावरा स्टेशन पर 01.52 बजे आगमन एवं 01.54 बजे प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.10.23 से रतलाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा ढोढर स्टेशन पर 17.47 बजे आगमन एवं 17.48 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर-रतलाम प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 08.10.23 से उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह ढोढर स्टेशन पर 06.21 बजे आगमन एवं 06.22 बजे प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.10.23 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दलौदा स्टेशन पर 02.59 बजे आगमन एवं 03.00 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 07.10.23 से भोपाल से प्रस्थान करेगी वह दलौदा स्टेशन पर 23.41 बजे आगमन एवं 23.42 बजे प्रस्थान करेगी.
6. गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.10.23 से मंदसौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बिसलवास कला स्टेशन पर 06.36 बजे आगमन एवं 06.37 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर-मंदसौर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 07.10.23 से उदयपुर से प्रस्थान करेगी. वह बिसलवास कला स्टेशन पर 18.00 बजे आगमन एवं 18.01 बजे प्रस्थान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:06 PM IST