उत्तर मध्य रेलवे ने ई-ऑक्शन के जरिए आवंटित किए 38 ठेके, आप भी बोली लगाकर प्राप्त कर सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ई-ऑक्शन से पार्सल लीजिंग, पे एंड यूज टॉयलेट, पार्किंग, वाणिज्य पब्लिसिटी, एटीएम, आदि के लिए अभी तक 38 ठेकों का आवंटन किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे ने इन 38 ठेकों के माध्यम से 266.50 लाख की आय अर्जित की गई है.
उत्तर मध्य रेलवे ने ई-ऑक्शन के जरिए दिए 38 ठेके, हर साल होगी 2.66 करोड़ रुपये की कमाई (Indian Railways)
उत्तर मध्य रेलवे ने ई-ऑक्शन के जरिए दिए 38 ठेके, हर साल होगी 2.66 करोड़ रुपये की कमाई (Indian Railways)
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ई-ऑक्शन से पार्सल लीजिंग, पे एंड यूज टॉयलेट, पार्किंग, वाणिज्य पब्लिसिटी, एटीएम, आदि के लिए अभी तक 38 ठेकों का आवंटन किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे ने इन 38 ठेकों के माध्यम से 266.50 लाख की आय अर्जित की गई है. बताते चलें कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा नॉन फेयर रेवेन्यू के अंतर्गत 678 परिसंपत्तियों में से 406 परिसंपत्तियों की नीलामी निकाली गई और ई-ऑक्शन के माध्यम से 10 ठेकों का आवंटन किया गया. मंडल में 7 परिसंपत्तियों का ठेका पहली बार ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित किया गया.
प्रयागराज मण्डल में अभी वर्तमान में 10 परिसंपत्तियों का सफल ई-ऑक्शन किया जा चुका है, जिसमें 1 पार्किंग, 3 पे एंड यूज टॉयलेट और 6 वाणिज्यिक विज्ञापन से सम्बंधित परिसंपत्तियां शामिल हैं. इनमें सोनभद्र में पार्किंग, कानपुर, इटावा और टूंडला में पे एंड यूज टॉयलेट तथा प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, नैनी, प्रयागराज छिवकी, खुर्जा तथा गोविन्दपुरी स्टेशन पर वाणिज्यिक विज्ञापन का आवंटन, ई-ऑक्शन से किया गया. इससे प्रयागराज मण्डल को सालाना लगभग 67 लाख और कुल ठेका अवधि में 2 करोड़ 29 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.
आगरा और झांसी मंडल में भी किया गया ठेकों का निर्धारण
इसी प्रकार आगरा मंडल में आगरा कैंट पर पार्किंग का ठेका, गोवर्धन और नदबई रेलवे स्टेशन पर वाणिज्यिक विज्ञापन का ठेका ई-नीलामी के माध्यम से निर्धारित किया गया है. झांसी मंडल में ग्वालियर, दतिया, खजुराहो और मऊरानी पुर स्टेशन पर पार्किंग का ठेका, चित्रकूट, ग्वालियर, मुरैना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और दतिया में पे एंड यूज टॉयलेट का टेका तथा बांदा, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, मुरैना, डबरा, टीकमगढ़, चित्रकूट, ग्वालियर, छतरपुर, दतिया और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वाणिज्यिक विज्ञापन के ठेके के लिए ई-नीलामी के माध्यम से ठेकों का निर्धारण किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे बोर्ड ने वाणिज्य (आय) वाले ठेकों को ई-नीलामी के माध्यम से प्रदान करने के लिए 13 जून, 2022 को दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके अंतर्गत वाणिज्य (आय) वाले ठेकों जैसे पार्सल लीजिंग, पे एंड यूज टॉयलेट, पार्किंग, वाणिज्य पब्लिसिटी, एटीएम आदि को की ई-नीलामी के माध्यम से प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है.
10 हजार रुपये की फीस के साथ आप भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ई-नीलामी के अंतर्गत बोलीदाता को IREPS वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और इसके लिए एक बार 10,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में IREPS वेबसाइट के माध्यम से ही जमा करना होता है. इसके लिए बोलीदाता को एसबीआई बैंक में अपना करेंट अकाउंट खोलना होता है. ई-ऑक्शन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. ऑनलाइन होने से पारदर्शिता बढ़ती है और लोगों का रेलवे के प्रति विश्वास भी बढ़ता है. इस नीति से कोई भी बोलीदाता कहीं से भी बोली लगा सकता है. बोली लगाते समय जो बयाना राशि है, उसमें भी पहले की अपेक्षा कमी की गई है.
बोलीदाता को ठेका नहीं मिलने पर बयाना राशि तुरंत वापस कर दी जाती है. जबकि पहले ये राशि तक तक वापस नहीं होती थी जब तक ठेका आवंटित न कर दिया जाए. इसके साथ ही इस प्रक्रिया में बोलीदाता को यह पता चलता रहता है कि ई-ऑक्शन में कितने लोग हिस्सा ले रहे हैं और उनके द्वारा कितनी बोली लगाई जा रही है. ई-ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से ठेकों में लगने वाले समय, पेपर वर्क को भी कम किया जा सकेगा.
09:02 PM IST