Puja Special Trains: बिहार से इन रूट्स पर चलेगी चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, चेक करें शेड्यूल
Navratri 2023 Puja Special Trains:नवरात्रि के मौके पर रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में अब बिहार से नई दिल्ली और पंजाब के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जानिए ट्रेन के टाइम टेबल और रूट्स.
Navratri 2023 Puja Special Trains: नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर घर जाने के लिए रेलवे में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को काबू पाने के लिए रेलवे लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में अब बिहार के दानापुर, रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक और सहरसा एवं अंबाला कैंट के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
Navratri 2023 Puja Special Trains: दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस
03257/03258 दानापुर-आनन्द विहार (ट०)-दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी सं० 03257 दानापुर से (रविवार) 26.11.2023 से 10.12.2023 तक 03 ट्रिप में चलेगी. ट्रेन दानापुर से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस रात 12.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (03258) आनंद विहार टर्मिनस से सोमवार 27 नवंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन सुबह पांच बजे चलेगी और रात 08.45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ बक्सर,कानपुर सेंट्रल, पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी.
Navratri 2023 Puja Special Trains: सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा साप्ताहिक एक्स स्पेशल ट्रेन
05577/05578 सहरसा-अंबाला कैट-सहरसा साप्ताहिक एक्स० स्पेशल गाड़ी सं० 05577 सहरसा से (शुक्रवार) - 24.11.2023 से 08.12.2023 तीन ट्रिप, गाड़ी सं० 05578 अम्बाला कैंट से (रविवार) 26.11.2023 से 10.12.2023 तक तीन ट्रिप में चलेगी.ट्रेन संख्या 05577 सहरसा से शाम 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और अंबाला कैंट रात 11.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (05578) अंबाला कैंट से सुबह 03.40 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन सहरसा अगले दिन 09.45 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन समस्तीपुर, रक्सौल, मुरादाबाद और गोरखपुर पर रुकेगी.
Navratri 2023 Puja Special Trains: रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल से (रविवार) -26.11.2023 से 10.12.2023 तीन ट्रिप में चलेगी. गाड़ी संख्या 05532 आनन्द विहार (टर्मिनस) से शनिवार 27.11.2023 से 11.12 2023 तीन ट्रिप पर चलेगी. रक्सौल से ट्रेन संख्या 05531 रक्सौल से रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन शाम 06 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05532 आनंद विहार टर्मिनस से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी और रक्सौल अगले दिन दोपहर 02.30 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ गोरखपुर, नरकटियागंज, बस्ती, मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव होगा.
Navratri 2023 Puja Special Trains: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट द्वि साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस
05273/05274 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार (ट०)- मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी सं0 05273 मुजफ्फरपुर से (बुधवार, शनिवार) 22.11.2023 से 09.12.2023 तक 06 ट्रिप में चलेगी. गाड़ी सं० 05274 आनन्द विहार (ट०) से (गुरूवार,रविवार) 23,11,2023 से 10.12.2023 तक 06 ट्रिप में चलेगी. ट्रेन संख्या 05273 मुजफ्फरपुर से शाम छह बजे प्रस्थान करेगी. ये आनंद विहार टर्मिनस में सुबह 11 बजे पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वापसी में ट्रेन (05274) आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान करेगी और मुजफ्फरपुर सुबह सात बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र, दानापुर, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
12:37 AM IST