मुंबई की 'लाइफलाइन' पर लगेगा 63 घंटे का ब्रेक, 930 लोकल ट्रेनें होंगी कैंसिल, रेलवे ने बताया-क्यों गाड़ियां हुईं रद्द
Mumbai Local Mega Block: मुंबई लोकल ट्रेन की रफ्तार पर 63 घंटे का ब्रेक लगने वाला है. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि मुंबई नेटवर्क पर प्लेटफॉर्म विस्तार के काम के चलते 30 मई की मध्यरात्रि से 63 घंटे का मेगा ब्लॉक संचालित करेगा.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Mumbai Local Mega Block: लोकल ट्रेन से हर रोज सफर करने वाले लाखों मुंबईकरों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि मुंबई नेटवर्क पर प्लेटफॉर्म विस्तार के काम के चलते 30 मई की मध्यरात्रि से 63 घंटे का मेगा ब्लॉक संचालित करेगा. इन 63 घंटों में मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवाएं और लाखों पैसेंजर्स की आवाजाही प्रभावित होगा.
लोकल ट्रेन लेनें से बचें
सेंट्रल रेलवे ने कहा कि 'ब्लॉक' अवधि के दौरान लोकल और लंबी दूरी की ट्रेन की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यदि आवश्यक न हो तो वे लोकल ट्रेन में यात्रा करने से बचें. सीएसएमटी और ठाणे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तार और चौड़ीकरण कार्यों के लिए ‘मेगा ब्लॉक’ संचालित किया जाएगा.
ब्लॉक के दौरान 930 लोकल ट्रेनें होंगी कैंसिल
31.5.2024 (शुक्रवार) को 161 सेवाएं कैंसिल रहेंगी
01.6.2024 (शनिवार) को 534 सेवाएं कैंसिल रहेंगी
02.6.2024 (रविवार) को 235 सेवाएं कैंसिल रहेंगी
शॉर्ट टर्मिनेट होंगी 444 लोकल ट्रेनें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
31.5.2024 (शुक्रवार) को 7 सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी.
01.6.2024 (शनिवार) को 306 सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी.
02.6.2024 (रविवार) को 131 सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी.
ब्लॉक के दौरान 446 ट्रेनें होंगी शॉर्ट ओरिजिनेट
307 सेवाएं 01.6.2024 (शनिवार) को होंगी शॉर्ट ओरिजिनेट
139 सेवाएं 02.6.2024 (रविवार) को होंगी शॉर्ट ओरिजिनेट
कहां चल रहा है काम
मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेलवे प्रबंधक रजनीश गोयल ने बताया, "प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 (ठाणे में) के चौड़ीकरण के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉक गुरुवार आधी रात से शुरू होगा, जबकि प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 (सीएसएमटी में) के विस्तार से संबंधित कार्यों के लिए 36 घंटे का ब्लॉक शुक्रवार आधी रात से शुरू होगा."
उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ने के बाद एस्केलेटर या एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के लिए चौड़ी सीढ़ियां जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी. रेलवे अपने चार कॉरिडोर- मेन, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और उरण पर प्रतिदिन 1,800 से अधिक लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करता है, जिनका उपयोग रोजाना 30 लाख से अधिक यात्री करते हैं.
02:11 PM IST