Money Guru: महिलाओं को कहां निवेश पसंद है? समझें कैसी हो फाइनैंशियल प्लानिंग, एक्सपर्ट से यहां समझें किससे बचें?
Money Guru: अगर आप भी पैसे को सही विकल्पों में निवेश करना चाहती हैं तो आपको इसके स्मार्ट तरीके और जरूरी बातें जाननी चाहिए. कहां निवेश करना सही है?
Money Guru: किसी भी महिला की जीवन में फाइनेंशियल प्लानिंग (financial planning for women) बेहद मायने रखता है. वह भी बचत कर पैसे (money) को निवेश कर ज्यादा रिटर्न पाना चाहती हैं. जानकारों का मानना है कि महिलाएं फाइनेंशियल प्लानिंग में काफी सोच-समझकर ही फैसला लेती हैं. अगर आप भी पैसे को सही विकल्पों में निवेश करना चाहती हैं तो आपको इसके स्मार्ट तरीके और जरूरी बातें जाननी चाहिए. कहां निवेश करना सही है? फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें? ऐसे ही सवालों के समाधान को हम यहां फिनफिक्स के फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी और आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के म्यूचुअल फंड हेड श्वेता रजानी से समझ लेते हैं.
फाइनेंशियल सेक्टर में महिलाएं
ग्लोबल स्तर पर जेंडर गैप में कुछ सुधार
भारत में फाइनेंशियल सेक्टर में पे-गैप- 18%
कुछ क्षेत्र में जेंडर पे-गैप 26-28% पर
ग्लोबल स्तर पर महिलाएं अनपेड लेबर में ज्यादा सक्रिया
महिलाओं की आर्थिक आजादी
चुनौतियां
-आर्थिक फैसलों में कम हिस्सेदारी
-फाइनेंशियल लिटरेसी में पीछे
-वर्कफोर्स में कम हिस्सेदारी
-जेंडर पे गैप बड़ी समस्या
-व्यक्तिगत कारणों से करियर ब्रेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिलाओं की निवेश पसंद?
फिनफिक्स सर्वे
फिक्स्ड इनकम जैसे FD,PPF में ज्यादा निवेश
निवेश में फिक्स्ड इनकम का 59.4% हिस्सा
फिजिकल गोल्ड में खरीदारी पसंद करती हैं
48% महिलाएं आर्थिक फैसलों के लिए पुरुष पर निर्भर
11% महिलाएं आर्थिक सलाहकार की लेती हैं मदद
प्रमुख लक्ष्यों में रिटायरमेंट,बच्चों की पढ़ाई शामिल
खुद का काम शुरू करने में बढ़ रही महिलाओं की रुचि
36.5% महिलाओं की अपनी कोई बचत नहीं
महिलाओं के लिए जरूरी निवेश
-करियर ब्रेक
-छोटी करियर अवधि
-जेंडर पे-गैप
-लंबी उम्र
महिलाओं का निवेश व्यवहार
-बच्चों के इर्द-गिर्द घूमते लक्ष्य
-कम जोखिम पसंद
-सोच-समझकर करती हैं निवेश
-जल्दबाजी में फैसले नहीं लेतीं
-रिटर्न का लालच नहीं करतीं
महिलाओं को 'सोना' है पसंद
महिलाओं की सोने के गहनों (Gold) में ज्यादा दिलचस्पी
सोने में निवेश (Investment in gold) को कम तवज्जो देती हैं महिलाएं
अन्य निवेश विकल्प से सोने से कमाई कर सकती हैं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश का सुरक्षित तरीका
SGB पर सॉवरेन गारंटी और सालाना 2.5% ब्याज
थोड़ा जोखिम लें तो,गोल्ड MF,गोल्ड ETF अच्छे विकल्प
महिलाएं सेहत का रखें ख्याल
सिंगल मदर के लिए टर्म प्लान लेना जरूरी
अविवाहित महिला के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी
विवाहित महिलाएं,हेल्थ प्लान के साथ क्रिटिकल इलनेस प्लान लें
हेल्थ प्लान में मैटरनिटी बेनेफिट प्लान जरूर शामिल करें
महिलाओं के लिए मनी टिप्स
-फाइनेंशियल लक्ष्य (financial planning for women) तय करें
-इनकम टू इन्वेस्टमेंट रेश्यो तय करें
-आय में से पहले निवेश फिर खर्चे करें
-महीने का बजट बनाएं
-सही एसेट क्लास में निवेश करें
-लक्ष्य लंबी अवधि-80:20 इक्विटी-डेट रेश्यो
-मध्यम अवधि में 70:30 इक्विटी-डेट रेश्यो
-पर्याप्त हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस लें
-इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं
-अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा जरूर करें
-आर्थिक तौर पर जागरुक बनें
आर्थिक आजादी का फॉर्मूला
हर महीने की सैलेरी का कुछ हिस्सा बचाएं
कम से कम 20% रकम की बचत जरूरी
बचत की रकम को सही जगह निवेश करें
सिर्फ बैंक अकाउंट में पैसे रखने से रकम बढ़ेगी नहीं
पैसे को वहां लगाएं जहां महंगाई से बढ़कर रिटर्न मिले
पैसों को लंबी अवधि में निवेश करने में फायदा
लंबे समय में इक्विटी में निवेश फायदेमंद
जल्दी निवेश से पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा
निवेश की रकम जरूरत के हिसाब से बढ़ाते जाएं
निवेश को किसी परिस्थिति में रोकें नहीं
कहां करें निवेश?
इक्विटी में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के जरिए निवेश
शुरुआत अच्छे लार्जकैप फंड से कर सकते हैं
नया निवेशक इंडेक्स फंड में निवेश कर सकता है
निवेश को डायवर्सिफाई जरूर करें
डेट में छोटी अवधि के निवेश कर सकते हैं
गोल्ड को पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाएं
गोल्ड में निवेश 10% तक ही सही
निवेश में किस गुलामी से बचें?
कर्ज के मर्ज से दूर रहें
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का अत्याधिक इस्तेमाल न करें
बहुत सारे क्रेडिट कार्ड नहीं रखें
पर्सनल लोन लेने का विकल्प आखिर में ही रखें
पर्सनल लोन पर सेक्योर्ड लोन के मुकाबले ज्यादा ब्याज
रिटर्न से ज्यादा निवेश जारी रखने पर ध्यान दें
फटाफट रिटर्न के पीछे नहीं भागें
निवेश लक्ष्य के अनुसार करें.
07:05 PM IST