Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच पटरी पर दौड़ी मिताली एक्सप्रेस, यहां जानिए टाइम टेबल और डीटेल्स
Mitali Express: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच 'मिताली एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई.
Mitali Express: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन (Mohammad Nurul Islam Sujon) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच 'मिताली एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई. दोनों देशों के बीच यह तीसरी यात्री ट्रेन है जिसे आज नई दिल्ली में रेल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए, रेल मंत्री ने 'मिताली एक्सप्रेस' (Mitali Express) को दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करने में "एक और मील का पत्थर" कहा है.
🇮🇳 & 🇧🇩 Towards shared heritage, shared present and shared future!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 1, 2022
Flagged off "Mitali Express" between New Jalpaiguri (India) and Dhaka (Bangladesh) with His Excellency Md Nurul Islam Sujan. pic.twitter.com/CYlVK0Jzva
रेलमंत्री ने कहा मील का पत्थर
रेलमंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध हमारी साझा विरासत, हमारे साझा वर्तमान और हमारे साझा भविष्य पर आधारित है. दोनों देशों में हमारे पास जो विकास है वह आज दोनों देशों के बीच सभी स्तरों पर मधुर मित्रता से बहुत तेजी से बढ़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा, "मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ाने, इस बंधन को मजबूत करने, इस रिश्ते को सुधारने में एक और मील का पत्थर साबित होगी."
Strengthening India- Bangladesh Relationship
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 1, 2022
- Offering reliable, affordable & comfortable mode of transport.
- Facilitating easy movement of goods & passengers.
- Promoting regional connectivity & tourism.
- Increase in economic activity. pic.twitter.com/DTPNATiaHc
रेलमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पड़ोसी देश को दी सहायता को याद किया. उन्होंने कहा कि भारत ने लगभग 4,000 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाया था. यह दोनों देशों के बीच दोस्ती में एक और छोटा सा योगदान था.
बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन ने इस अवसर पर बोलते हुए उन भारतीय सैनिकों को याद किया जिन्होंने बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
रेलवे द्वारा जारी किया गया ट्रेन (Mitali Express) का टाइम टेबल
रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी. नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 11:45 बजे (आईएसटी) रवाना होगी. यह ट्रेन हल्दीबाड़ी (भारत) 12.55 बजे (आईएसटी) पहुंचेगी और हल्दीबाड़ी से 13.05 बजे (आईएसटी) प्रस्थान करेगी.
यह ट्रेन चिलाहाटी (बांग्लादेश) 13.55 बजे (बीएसटी) पहुंचेगी और चिलाहाटी से 14.25 बजे (बीएसटी) रवाना होकर ढाका छावनी (बीएसटी) 22:30 बजे पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन संख्या 13131 ढाका छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी 07:15 बजे (आईएसटी) पहुंचेगी.
12:26 PM IST