महाराज एक्सप्रेस में सफर करने का सुनहरा मौका, IRCTC ने दिया बंपर डिस्काउंट
महाराज एक्सप्रेस में यात्रा के इच्छुक लोग ट्रेन की वेबसाइट www.the-maharajas.com या फिर सीधे आईआरसीटीसी से टिकट बुक करा सकते हैं.
भारतीय रेल की शाही सवारी कही जाने वाली महाराज एक्सप्रेस में सवारी करने का हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसके महंगे किराए के चलते महाराज एक्सप्रेस की सवारी हर किसी के वश में नहीं है. लेकिन अब इस शाही सवारी में सफर करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी ने दिवाली के मौके पर दुनिया की प्रमुख लग्जरी ट्रेन की टिकट में बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिवाली ऑफर की घोषणा करते हुए महाराज एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग पर 400 डॉलर यानी लगभग 29,000 रुपये के वाउचर देने की बात कही है. आईआरटीसीटी ने कहा है कि वेबसाइट पर सीधे टिकट बुकिंग करने पर 400 अमेरिकन डॉलर (250+150) के कंप्लीमेंट्री वाउचर दिए जाएंगे.
Exquisite Lounge & Bar Cars of #TheMaharajasExpress allow passengers to unwind and lighten up during the journey. https://t.co/akDj7JyAMI#incredibleindia #luxurytrain #luxurytravel #royalityonboard #indianrailway #travel #tourism #travelindia #indiatravel #royalityontrain pic.twitter.com/c30JKXkc29
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 7, 2018
महाराज एक्सप्रेस में यात्रा के इच्छुक लोग ट्रेन की वेबसाइट www.the-maharajas.com या फिर सीधे आईआरसीटीसी से टिकट बुक करा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रत्येक टिकट बुकिंग पर 150 डॉलर का वाउचर दिया जा रहा है, जिसे यात्री महाराज एक्सप्रेस की सुविधाओं जैसे शराब का बिल, ऑन बोर्ड बुटिक, कपड़े धोने जैसे बिलों के भुगतान में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Exquisite Lounge & Bar Cars of #TheMaharajasExpress allow passengers to unwind and lighten up during the journey. https://t.co/akDj7JyAMI#incredibleindia #luxurytrain #luxurytravel #royalityonboard #indianrailway #travel #tourism #travelindia #indiatravel #royalityontrain pic.twitter.com/c30JKXkc29
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 7, 2018
इसके अलावा यात्री को 250 डॉलर का एक वाउचर दिया जाएगा. इसे भी केबिन में मिलने वाली सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
05:59 PM IST